X का सर्वर डाउन होने लेकर Elon Musk के बयान ने मचाई खलबली, बताया- कहां से हुआ अटैक

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">सोमवार को अमेरिकी अरबपति Elon Musk का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) कई बार डाउन हुआ था. मस्क ने बताया कि एक्स पर एक बड़ा साइबर अटैक हुआ था, जिसके चलते यह डाउन हुआ. कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसके डाउन होने की शिकायत की थी. एक बार ठीक होने के बाद यह फिर से डाउन हो गया. अब मस्क ने इस साइबर अटैक को यूक्रेन से जोड़ा है. आइए जानते हैं कि उन्होंने अपने बयान में क्या कहा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या इस अटैक के पीछे यूक्रेन का हाथ?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">एक टीवी चैनल से बात करते हुए मस्क ने कहा, "हमें पूरी तरह नहीं पता है कि क्या हुआ था, लेकिन एक बड़ा साइबर अटैक हुआ, जिससे एक्स का सर्वर डाउन हो गया. इस साइबर अटैक की आईपी यूक्रेन के इलाके की थी." इससे पहले उन्होंने एक एक्स पोस्ट में कहा था कि एक्स पर रोजाना अटैक होते हैं, लेकिन यह अटैक बहुत सारे रिसोर्सेस के साथ किया गया है. इसमें एक बड़ा और संगठित समूह या देश भी शामिल हो सकता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इस ग्रुप ने ली जिम्मेदारी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">एक्स पर हुए इस हमले की जिम्मेदारी फिलिस्तीन समर्थक हैकर ग्रुप डार्क स्टोर्म टीम ने ली है. एक टेलीग्राम चैनल पर इस ग्रुप ने दावा किया कि उसने एक्स के सर्वर पर साइबर अटैक किया है. यह ग्रुप आमतौर पर उन देशों और कंपनियों को निशाना बनाता है, जो गाजा में इजरायल की कार्रवाई का समर्थन करती हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>लगातार यूक्रेन की आलोचना करते आए हैं मस्क</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी मस्क लगातार यूक्रेन की आलोचना करते हुए आए हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि अगर स्टारलिंक की सैटेलाइट सर्विस बंद कर दी जाए तो यूक्रेन की फ्रंट लाइन ध्वस्त हो जाएगी. हालांकि, उन्होंने यह आश्वासन भी दिया था कि वो ऐसा नहीं करेंगे. उन्होंने स्टारलिंक सेवाओं को यूक्रेनी सेना का मजबूत सहारा बताया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="कैसी होगी iPhone 17 सीरीज? डिजाइन से लेकर परफॉर्मेंस तक, ये डिटेल्स आ चुकी हैं सामने" href=" target="_self">कैसी होगी iPhone 17 सीरीज? डिजाइन से लेकर परफॉर्मेंस तक, ये डिटेल्स आ चुकी हैं सामने</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version