<p style="text-align: justify;"><strong>Google Gemini AI:</strong> Google जल्द ही अपने AI चैटबॉट Gemini को छोटे उम्र के यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है. हाल ही में कंपनी ने घोषणा की थी कि अमेरिका में 13 साल से कम उम्र के बच्चे अब Android, iOS और वेब पर इस AI टूल का इस्तेमाल कर सकेंगे.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>बच्चों के लिए खास होगा Gemini का इस्तेमाल</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Google ने मार्च में बताया था कि वह बच्चों के लिए Gemini को लॉन्च करेगा जिसमें निगरानी और पैरेंटल कंट्रोल जैसे टूल्स शामिल होंगे. अब एक रिपोर्ट के मुताबिक, Google ने बच्चों के पैरेंट्स को ईमेल भेजकर इस सुविधा की जानकारी देनी शुरू कर दी है. Gemini का इस्तेमाल बच्चे होमवर्क करने, सवाल पूछने और कहानियां बनाने जैसे कामों में कर सकेंगे. लॉन्च के बाद यह चैटबॉट मोबाइल ऐप्स और वेब दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध रहेगा. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बच्चे चाहें तो इसे अपने Android डिवाइस का डिफॉल्ट असिस्टेंट भी बना सकेंगे.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>जानकारी के साथ चेतावनी भी</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Google ने ईमेल में यह भी साफ किया है कि Gemini से मिलने वाली जानकारी पूरी तरह सटीक नहीं हो सकती, इसलिए बच्चों को किसी भी जवाब का इस्तेमाल करने से पहले उसकी दोबारा जांच करनी चाहिए. साथ ही यह भी बताया गया है कि Gemini इंसान नहीं है, वह केवल बातचीत की नकल करता है लेकिन उसके पास सोचने या महसूस करने की क्षमता नहीं होती.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>पैरेंट्स और स्कूल को मिलेगा कंट्रोल</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Gemini का इस्तेमाल करने वाले बच्चों की निगरानी उनके माता-पिता और स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर्स कर सकेंगे. अगर कोई बच्चा स्कूल अकाउंट से लॉगइन करता है तो एडमिन Google Admin Console के जरिए उसकी एक्टिविटी पर नजर रख सकेंगे. वहीं, पैरेंट्स को Family Link ऐप के ज़रिए अपने बच्चों के Google अकाउंट और Gemini तक पहुंच को मैनेज करने का विकल्प मिलेगा. इस ऐप से उन्हें यह भी पता चलेगा कि बच्चा कब और कैसे Gemini का इस्तेमाल कर रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" आंखों और कानों से होगी शूटिंग! Apple के नए गैजेट्स में लगेगा कैमरा</a></strong></p>
अब बच्चों के लिए भी आएगा Google का Gemini AI! पैरेंटल कंट्रोल के साथ तैयार है धमाकेदार एंट्री
Related articles