17 डॉक्टर फेल, AI ने बचाई 4 साल के बच्चे की जान! वैज्ञानिक बोले-ChatGPT का संभल कर करें इस्तेमाल

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">आज पूरी दुनिया में हर दिन नए-नए तकनीक लोगों का काम आसान बना रहे हैं. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ने तो लोगों के काम को बेहद आसान बना दिया है. हर कोई आज AI का इस्तेमाल कर रहा है. इसका इस्तेमाल मेडिकल क्षेत्र में भी होने लगा है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण तब देखने को मिला जब हाल ही में एक चार साल के बच्चे की बीमारी का पता लगाने में AI सफल हुआ. दरअसल 4 साल के एक बच्&zwj;चे को कोई रहस्&zwj;यमयी बीमारी हो गई थी.लगभग 17 डॉक्टर कोशिश करते रहे लेकिन बीमारी का पता नहीं चला, फिर AI की मदद ली गई और नतीजा चौंकाने वाला रहा.</p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल अमेरिका में एक चार साल का बच्चा, जिसका नाम एलेक्स था, वो गंभीर बीमारी के पीड़ित था. उसकी हालत हर बढ़ते दिन के साथ खराब हो रही थी. सबसे बड़ी समस्या यह थी कि डॉक्टरों को उसकी बीमारी का ठीक अंदाजा नहीं लग रहा था. ऐसे में उसके माता-पिता ने तकनीक का सहारा लिया और ChatGPT को बच्&zwj;चे के शरीर में आ रहे लक्षणों के बारे में बताया. वे तब हैरान हो गए जब ChatGPT ने उन्&zwj;हें बच्&zwj;चे को हो रही बीमारी के बारे में सटीक जानकारी दी और उसे तत्&zwj;काल किस तरह के इलाज की जरूरत है, इसके बारे में भी बताया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बच्चे के पिता ने बताया- कोरोना काल में बीमार पड़ा था बेटा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">उस बच्चे के पिता कोर्टनी ने बताया कि एलेक्स को कोरोना महामारी के वक्त से ही कुछ कुछ समस्याएं होने लगी थीृ, जैसे उसके दांतों में तेज दर्द होता. इसके अलावा उसे खुद को बैलेंस करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा था.</p>
<p style="text-align: justify;">इसके बाद उसके पिता ने एमआरआई के नोट्स और उसके सभी लक्षणों को ChatGPT में अपलोड किया. कुछ ही सेकंड में एआई टूल ने एक संभावित बीमारी का पता लगाया, जिसे &lsquo;टेदर्ड कॉर्ड सिंड्रोम&rsquo; नाम दिया. यह एक दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल बीमारी है, जो रीढ़ की हड्डी को प्रभावित करता है.</p>
<p style="text-align: justify;">इसके बाद एलेक्स के पिता ने डॉक्टर से फिर संपर्क किया और एलेक्स की रीढ़ की हड्डी का इलाज किया गया. डॉक्टरों ने पाया कि वो पूरी तरह ठीक हो गया है.&nbsp; एलेक्स के पिता ने यह कहानी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong> ChatGPT जैसे एआई टूल्&zwj;स का इस्तामल बिना डॉक्टर के सलाह के खतरनाक&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">यह भी सच है कि मेडिकल के क्षेत्र में एआई के व्&zwj;यापक इस्&zwj;तेमाल को भी स्&zwj;वीकार किया जा रहा है लेकिन, विशेषज्ञों ने चेतावनी भी दी है कि ChatGPT जैसे एआई टूल्&zwj;स का इस्तामल बिना डॉक्टर के सलाह के खतरनाक हो सकता है. ऐसा कभी नहीं करना चाहिए.</p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version