<p style="text-align: justify;">टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक और बड़ा कदम उठाते हुए Meta ने अपना नया AI चैटबॉट ऐप लॉन्च कर दिया है, Meta AI. यह ऐप अब सीधे तौर पर OpenAI के पॉपुलर AI चैटबॉट ChatGPT को टक्कर दे रहा है. लेकिन खास बात ये है कि Meta ने इसे सिर्फ एक AI चैटबॉट नहीं, बल्कि एक सोशल टच के साथ लॉन्च किया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या है Meta AI ऐप और क्यों है खास?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Meta AI एक ऐसा स्मार्ट चैटबॉट ऐप है जो आपकी बातों को समझकर उसी के हिसाब से जवाब देता है. आप इससे टेक्स्ट में भी बात कर सकते हैं और आवाज में भी. आसान भाषा में कहें तो, आने वाले समय में ये आपकी पर्सनल AI असिस्टेंट की तरह काम करेगा, जो आपको न केवल जवाब देता है, बल्कि धीरे-धीरे आपको समझकर और बेहतर जवाब देने लगता है.</p>
<p style="text-align: justify;">इस ऐप के बारे में बताते हुए Meta की तरफ से कहा गया कि, ‘Meta AI को इस तरह बनाया गया है कि ये आपको जान सके, ताकि आपके सवालों के जवाब ज़्यादा मददगार बनें, और ये इतना आसान है कि आप इससे आराम से बात कर सकते हैं, जैसे किसी दोस्त से कर रहे हों.'</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अब AI से की गई बातें देख सकेंगे आपके दोस्त!</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Meta AI की सबसे दिलचस्प चीज है इसका ‘Discover Feed’ फीचर. इसमें आप देख सकते हैं कि आपके दोस्त AI से क्या-क्या पूछ रहे हैं और कैसे मजेदार जवाब मिल रहे हैं. जैसे कोई यूजर AI से पूछता है कि ‘मुझे 3 इमोजी में बताओ मैं कैसा इंसान हूं’ और फिर उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर देता है.</p>
<p style="text-align: justify;">Meta ने बताया है कि आपकी कोई भी बातचीत तब तक शेयर नहीं होगी जब तक आप खुद न चाहें. लेकिन अगर आप चाहें तो अपनी AI चैट्स को दूसरों से शेयर करके क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं और दूसरों की देख सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>वॉयस मोड से बातचीत और भी आसान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Meta AI में अब नया वॉयस मोड जोड़ा गया है. अब आप बोलकर भी सवाल पूछ सकते हैं और AI भी बोलकर ही जवाब देगा. इसके लिए Meta ने full-duplex speech नाम की नई तकनीक लाई है, जिससे बात करना और भी नेचुरल लगता है, जैसे आप किसी इंसान से बात कर रहे हों.</p>
<p style="text-align: justify;">फिलहाल ये वॉयस फीचर सिर्फ अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में उपलब्ध है. कुछ तकनीकी दिक्कतें भी आ सकती हैं क्योंकि ये फीचर अभी टेस्टिंग में है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Ray-Ban स्मार्ट चश्मे के साथ भी काम करेगा Meta AI</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Meta ने हाल ही में Ray-Ban Meta स्मार्ट चश्मे भी लॉन्च किए हैं और अब भारत में लाने की तैयारी कर रहा है. इस ऐप को अब Ray-Ban चश्मों के साथ भी जोड़ा जाएगा, जिससे आप चश्मा पहनकर भी AI से बात कर सकें. हालांकि, ये सुविधा अभी कुछ चुनिंदा देशों में ही शुरू हुई है.</p>
Meta ने लॉन्च किया Meta AI ऐप, ChatGPT को दे रहा सीधी टक्कर, दोस्त देख सकेंगे आपकी AI से बातचीत!
Related articles