इंस्टाग्राम पर विराट कोहली का जलवा, रोनाल्डो को पछाड़कर बने सबसे पॉपुलर खिलाड़ी

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. जहां मैदान पर उनकी बल्लेबाज़ी के चर्चे हर जगह हैं, वहीं अब सोशल मीडिया पर भी वह दुनिया के बड़े-बड़े सितारों को पीछे छोड़ते नजर आ रहे हैं. खासतौर पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट को मिलने वाले लाइक्स के मामले में कोहली ने फुटबॉल के दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो को भी पीछे छोड़ दिया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>तीन पोस्ट, हर एक पर 20 मिलियन से ज्यादा लाइक्स!</strong></p>
<p style="text-align: justify;">2024 में विराट कोहली के तीन इंस्टाग्राम पोस्ट ऐसे रहे हैं, जिन्हें 2 करोड़ यानी 20 मिलियन से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. सबसे ज्यादा लाइक्स उस पोस्ट को मिले हैं, जिसमें कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद की अपनी तस्वीर शेयर की थी. इस पोस्ट को अब तक 22 मिलियन से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">दूसरी तस्वीर उन्होंने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ 1 मई को पोस्ट की थी. इस प्यारी सी तस्वीर ने भी 20 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं तीसरी पोस्ट RCB की ऐतिहासिक जीत की थी, जिसमें टीम ने 18 साल बाद पहली बार IPL ट्रॉफी अपने नाम की. इस जश्न की झलक कोहली ने अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ साझा की, और उसे भी 20 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिले.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong> क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो पोस्ट ही पहुंच पाए इस आंकड़े तक </strong></p>
<p style="text-align: justify;">दुनियाभर में अपनी पहचान बना चुके फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की दो पोस्ट ऐसी रही हैं, जिन्हें 20 मिलियन से अधिक लाइक्स मिले हैं. एक फोटो में वो आइस पूल में नहाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो कि एक चैलेंज का हिस्सा थी. वहीं दूसरी पोस्ट उनके बेटे के साथ फरवरी 2024 की है, जिसे भी फैंस ने खूब पसंद किया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong> जस्टिन बीबर की पोस्ट भी रही चर्चा में </strong></p>
<p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि सिंगर भी पीछे नहीं हैं. कनाडाई सिंगर जस्टिन बीबर की एक फोटो, जिसमें वह एक बच्चे को अपने कंधे पर बिठाए नजर आ रहे हैं, उसे भी 24 मिलियन से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="विराट कोहली" href=" data-type="interlinkingkeywords">विराट कोहली</a> सोशल मीडिया के भी किंग बन गए हैं</strong></p>
<p style="text-align: justify;">खेल के मैदान में अपनी काबिलियत साबित कर चुके विराट अब इंस्टाग्राम पर भी दुनिया के सबसे पसंदीदा सितारों में से एक बन गए हैं. चाहे जीत की खुशी हो, फैमिली मोमेंट्स या देश की शान बनने की तस्वीरें, उनके हर पोस्ट को फैंस दिल खोलकर पसंद कर रहे हैं. इस तरह इंस्टाग्राम पर कोहली ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पछाड़ते हुए एक नई मिसाल कायम की है.</p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version