हज में बड़ा डिजिटल बदलाव, सऊदी ने दी हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा मुफ्त

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">सऊदी अरब ने इस साल हज यात्रा को और भी आसान और आधुनिक बना दिया है. अब हर हाजी को मक्का, मदीना और तमाम पवित्र स्थलों पर फ्री हाई-स्पीड इंटरनेट मिलेगा. जी हां, इस बार की हज यात्रा ना सिर्फ आध्यात्मिक होगी बल्कि पूरी तरह से डिजिटल भी हो गई है.</p>
<p style="text-align: justify;">गल्फ न्यूज के अनुसार सरकार ने 10,500 से ज्यादा वाई-फाई हॉटस्पॉट्स लगाए हैं, जिससे हाजियों को इंटरनेट के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मक्का, मदीना, मीना, अराफात और मुजदलिफा जैसे सभी अहम स्थलों पर अब 100% 4G और 5G नेटवर्क की सुविधा मौजूद है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हर जगह है इंटनेट</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इतना ही नहीं हज संचार और तकनीकी प्रणाली के प्रवक्ता साद अल-शनबरी ने भी अपने एक बयान में कहा, &ldquo;अब हर जगह इंटरनेट है, हाजियों को कहीं भी WiFi ढूंढने की जरूरत नहीं है. हमारा मकसद है कि हाजियों का अनुभव आध्यात्मिक होने के साथ-साथ सुविधाजनक भी हो.&rdquo;</p>
<p style="text-align: justify;">इतना ही नहीं, इस बार हज के दौरान भीड़ पर नज़र रखने के लिए AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद ली जा रही है. अरामको डिजिटल के साथ मिलकर एक स्मार्ट निगरानी सिस्टम लगाया गया है, जो कैमरों और खास नेटवर्क के जरिए भीड़ की हरकतों पर नजर रखता है और किसी भी परेशानी से पहले ही अलर्ट देता है.</p>
<p style="text-align: justify;">इस पूरे काम को संभालने के लिए 4,000 से ज्यादा टेलीकॉम एक्सपर्ट्स तैनात किए गए हैं, ताकि हर हाजी को हर वक्त बेहतर कनेक्टिविटी और मदद मिल सके.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>तकनीक की मदद से यात्रा सुविधानजनक बनाने की कोशिश</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सऊदी अरब का ये कदम दिखाता है कि कैसे आध्यात्मिक यात्राएं भी अब तकनीक की मदद से और बेहतर, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाई जा सकती हैं. हाजियों के लिए ये एक खास तोहफा है जहां एक ओर दिल से इबादत हो रही है, वहीं दूसरी ओर दुनिया से जुड़ने का आसान और फ्री रास्ता भी मिल रहा है.&nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp;&nbsp;</p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version