<p style="text-align: justify;"><strong>iPhone Voice Isolation:</strong> Apple को दुनिया भर में प्रीमियम टेक्नोलॉजी ब्रांड के तौर पर जाना जाता है. इसके iPhone, iPad और MacBook जैसे प्रोडक्ट्स में कई ऐसी खासियतें होती हैं जिनसे ज्यादातर यूज़र्स अनजान रहते हैं. ऐसी ही एक शानदार लेकिन कम जानी-पहचानी सुविधा है Voice Isolation, जो खासतौर पर कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए बनाई गई है. यह फीचर iOS 16.4 या उससे ऊपर के वर्जन पर चलने वाले iPhones में उपलब्ध है और यह न सिर्फ सामान्य कॉल्स पर बल्कि FaceTime कॉल्स में भी काम करता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>क्या है Voice Isolation फीचर?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Voice Isolation एक एडवांस ऑडियो फिल्टर तकनीक है जो कॉल के दौरान आपके आस-पास के शोर को कम करती है और आपकी आवाज़ को साफ़-सुथरा बनाकर सामने वाले तक पहुंचाती है. इसके पीछे Apple की AI तकनीक काम करती है जो रियल-टाइम में आपकी आवाज़ और बैकग्राउंड नॉइज़ के बीच फर्क करती है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>इस फीचर को iPhone में कैसे ऑन करें?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इस विकल्प को कॉल के दौरान ही आसानी से एक्टिवेट किया जा सकता है:</p>
<ul style="text-align: justify;">
<li>सबसे पहले कोई कॉल करें चाहे वह नॉर्मल हो या FaceTime कॉल.</li>
<li>फिर स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर से नीचे की तरफ स्वाइप करके Control Centre खोलें.</li>
<li>यहां आपको Mic Mode का विकल्प दिखेगा, उस पर टैप करें.</li>
<li>अब Voice Isolation को सिलेक्ट करें बस हो गया.</li>
</ul>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>इसके फायदे क्या हैं?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;"><strong>शानदार ऑडियो क्लैरिटी:</strong> आपकी आवाज़ तेज़ और क्लियर सुनाई देती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>भीड़-भाड़ वाले इलाकों में उपयोगी:</strong> ट्रैफिक, ऑफिस या मार्केट जैसी जगहों पर भी कॉलिंग आसान हो जाती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यूज़र फ्रेंडली:</strong> इसे ऑन या ऑफ करना बहुत आसान है बस दो टैप में.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>iPhone में मौजूद अन्य Mic Modes</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Voice Isolation के अलावा iPhone में कुछ और माइक्रोफोन मोड्स भी मिलते हैं, Standard जो डिफॉल्ट सेटिंग होती है जिसमें कोई खास फिल्टर नहीं होता. Wide Spectrum जो आस-पास की सभी आवाज़ों को कैप्चर करता है खासकर ग्रुप चैट्स या ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए बेहतर. Automatic जो कॉल के प्रकार के अनुसार खुद ही मोड बदलता रहता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" में अमीर बना सकते हैं आपके पुराने iPhones! जानें किस मॉडल की भारत में कितनी मिल रही कीमत</a></strong></p>
क्या आप जानते हैं iPhone का ये खास फीचर? शोरगुल में आसानी से होती है बात
Related articles