<p style="text-align: justify;" data-start="136" data-end="410">व्हाट्सऐप एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए एक नया और दिलचस्प फीचर लेकर आया है. इस बार कंपनी ने चैटिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए "Wave Emoji" फीचर की शुरुआत की है. यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो किसी नए कॉन्टैक्ट से चैट शुरू करने में हिचकिचाते हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;" data-section-id="ut1hl4" data-start="412" data-end="443"> क्या है Wave Emoji फीचर?</h3>
<p style="text-align: justify;" data-start="444" data-end="753">Wave Emoji एक हाथ हिलाते हुए इमोजी का फीचर है, जिसे यूजर किसी को "Hello" या "Hi" कहने के लिए भेज सकते हैं. यह फीचर खासतौर पर उस समय दिखाई देगा जब आप किसी ऐसे व्यक्ति की चैट ओपन करेंगे जिससे आपने पहले कभी बातचीत नहीं की हो. इस इमोजी के जरिए यूजर्स बिना कोई लंबा मैसेज लिखे, आसानी से बातचीत की शुरुआत कर सकेंगे.</p>
<h3 style="text-align: justify;" data-section-id="vb2snk" data-start="755" data-end="783"> कहां दिखेगा यह इमोजी?</h3>
<p style="text-align: justify;" data-start="786" data-end="835">यह फीचर सिर्फ वन-ऑन-वन पर्सनल चैट में दिखेगा.</p>
<p style="text-align: justify;" data-start="838" data-end="936">जब आप किसी नए कॉन्टैक्ट की चैट ओपन करेंगे तो स्क्रीन के नीचे की तरफ यह वेव इमोजी नजर आएगा.</p>
<p style="text-align: justify;" data-start="939" data-end="980">ग्रुप चैट्स में यह फीचर उपलब्ध नहीं होगा.</p>
<h3 style="text-align: justify;" data-section-id="1xakabw" data-start="982" data-end="1017"> फिलहाल बीटा वर्जन में उपलब्ध</h3>
<p style="text-align: justify;" data-start="1018" data-end="1268">यह नया फीचर अभी WhatsApp के बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है। WABetaInfo के अनुसार, यह फीचर WhatsApp बीटा फॉर Android 2.25.21.24 वर्जन में देखा गया है. जैसे ही इसका परीक्षण सफल हो जाता है, कंपनी इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर सकती है.</p>
<h3 style="text-align: justify;" data-section-id="v0qtl1" data-start="1270" data-end="1312"> वॉइस चैट में भी नया "Wave All" फीचर</h3>
<p style="text-align: justify;" data-start="1313" data-end="1586">WhatsApp ने वॉइस चैट्स के लिए भी एक नया अपडेट पेश किया है। अब ग्रुप वॉइस चैट में "Wave All" नाम का फीचर मिलेगा, जिससे ग्रुप के सभी मेंबर्स को एक साथ वॉइस चैट में शामिल होने का नोटिफिकेशन भेजा जा सकेगा. यह फीचर मीटिंग्स या ग्रुप डिस्कशंस के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है.</p>
<h3 style="text-align: justify;" data-section-id="1njjgzb" data-start="1588" data-end="1634"> जल्द ही सभी यूजर्स को मिल सकता है अपडेट</h3>
<p style="text-align: justify;" data-start="1635" data-end="1792">अगर आप बीटा टेस्टर नहीं हैं तो थोड़ा इंतजार करना होगा। उम्मीद है कि बीटा टेस्टिंग के बाद जल्द ही इस फीचर को सभी WhatsApp यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.</p>
व्हाट्सऐप चैट में नजर आएगा नया Wave Emoji फीचर, कैसे होगा खास, जानिए सबकुछ
Related articles