<p style="text-align: justify;"><strong>Starlink:</strong> सरकार ने एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink की सेवाओं पर भारत में बड़ा फैसला लिया है. केंद्रीय दूरसंचार राज्यमंत्री पेम्मासानी चंद्रशेखर ने कहा कि भारत में केवल 20 लाख यूजर्स को सेवा देने की मंज़ूरी दी गई है और इसकी अधिकतम स्पीड 200Mbps तक सीमित रहेगी. यह फैसला BSNL और अन्य टेलीकॉम कंपनियों पर असर के अंदेशे को नकारते हुए लिया गया है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>ग्रामीण इलाकों में फोकस</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">सरकार के मुताबिक, Starlink की सेवाएं खासकर दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों को टारगेट करेंगी, जहां फिलहाल BSNL की मजबूत पकड़ है. हालांकि, इन सेवाओं की शुरुआती लागत काफी ज्यादा हो सकती है और हर महीने ग्राहकों को लगभग 3,000 रुपये तक खर्च करना पड़ सकता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>BSNL 4G का विस्तार पूरा</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">केंद्रीय मंत्री ने बताया कि BSNL की 4G सेवाओं का रोलआउट पूरा हो चुका है और फिलहाल टैरिफ बढ़ाने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि "हम पहले मार्केट पकड़ना चाहते हैं इसलिए अभी कोई दरों में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी."</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>मिला आधिकारिक लाइसेंस</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">भारत की अंतरिक्ष एजेंसी INSPACe ने Starlink को देश में सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सेवा प्रदान करने का लाइसेंस दे दिया है. अब कंपनी अपने Starlink Gen1 Constellation के ज़रिए भारतीय क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं शुरू कर सकती है. यह लाइसेंस पांच साल के लिए वैध होगा. अब केवल स्पेक्ट्रम फीस और टेलीकॉम विभाग की मंजूरी बाकी है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>TRAI का नया प्रस्ताव</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">TRAI ने सैटेलाइट इंटरनेट सेवाओं को लेकर नया फ्रेमवर्क सुझाया है जिसके तहत Starlink जैसी कंपनियों को अपने राजस्व का 4 प्रतिशत सरकार को शुल्क के तौर पर देना होगा. यह शुल्क शहरी इलाकों में प्रति ग्राहक 500 रुपये सालाना तक का अतिरिक्त बोझ डाल सकता है. हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए किसी अतिरिक्त शुल्क का प्रस्ताव नहीं है.</p>
<p style="text-align: justify;">इस कदम के जरिए सरकार तकनीकी विकास और ग्रामीण कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना चाहती है लेकिन साथ ही यह सुनिश्चित कर रही है कि घरेलू टेलीकॉम कंपनियों को किसी प्रकार की असंतुलित प्रतिस्पर्धा का सामना न करना पड़े.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" कार्ड स्कैम का नया जाल! ‘Download E-PAN’ वाली ईमेल से रहें सावधान, जानिए कैसे हो रही ठगी</a></strong></p>
स्टारलिंक पर सरकार की सख्ती! भारत में सिर्फ इतने यूज़र्स को ही मिलेगी सुविधा, स्पीड पर भी लगेगी लगाम, जानें पूरा मामला
Related articles