<p style="text-align: justify;"><strong>Bill Gates vs Tim Cook:</strong> टेक्नोलॉजी की दुनिया में अगर दो सबसे प्रभावशाली नामों की बात की जाए तो बिल गेट्स और टिम कुक निश्चित ही उस सूची में शामिल होते हैं. एक तरफ बिल गेट्स हैं, जिन्होंने माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना करके दुनियाभर में कंप्यूटर क्रांति की शुरुआत की और दूसरी तरफ टिम कुक हैं जिन्होंने एप्पल जैसी विशाल टेक कंपनी को स्टीव जॉब्स के बाद संभालते हुए उसे नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र के महारथी हैं लेकिन जब बात आती है संपत्ति की तो यह जानना बेहद रोचक हो जाता है कि आखिर कौन है इन दोनों में ज्यादा अमीर.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Bill Gates</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">बिल गेट्स ने अपने करियर की शुरुआत बहुत कम उम्र में की थी. उन्होंने 1975 में अपने दोस्त पॉल एलन के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट की नींव रखी थी. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम ने उन्हें वैश्विक पहचान दिलाई और कंपनी ने जैसे-जैसे सफलता की सीढ़ियां चढ़ीं, गेट्स की संपत्ति भी बढ़ती चली गई. वह कई वर्षों तक लगातार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि अब वे माइक्रोसॉफ्ट की रोजमर्रा की गतिविधियों से अलग हो चुके हैं और पूरी तरह से अपने परोपकारी कार्यों में जुटे हैं लेकिन इसके बावजूद उनकी संपत्ति में गिरावट नहीं आई है. उन्होंने अपने निवेशों के जरिए अपनी दौलत को बरकरार रखा है और अब उनका फोकस समाजसेवा पर ज्यादा है. बिल गेट्स की कुल संपत्ति इस समय 125 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा आंकी गई है जो उन्हें दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में बनाए रखती है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Tim Cook</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">वहीं दूसरी ओर, टिम कुक ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में अपने लिए एक अलग मुकाम बनाया है. हालांकि वे एप्पल के संस्थापक नहीं हैं लेकिन स्टीव जॉब्स के निधन के बाद उन्होंने कंपनी की बागडोर संभाली और उसे एक नए युग में ले गए. टिम कुक के नेतृत्व में एप्पल ने ट्रिलियन डॉलर क्लब में अपनी जगह बनाई और iPhone, iPad, Mac और Apple Watch जैसे प्रोडक्ट्स को दुनियाभर में लोकप्रिय किया.</p>
<p style="text-align: justify;">टिम कुक की संपत्ति मुख्य रूप से एप्पल से मिलने वाली सैलरी, बोनस और शेयर विकल्पों पर आधारित है. उनकी कुल संपत्ति 2025 तक लगभग 1.9 बिलियन डॉलर के करीब मानी जाती है जो कि निश्चित तौर पर बहुत बड़ी रकम है लेकिन बिल गेट्स के मुकाबले काफी कम है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कौन ज्यादा अमीर</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">अगर तुलना की जाए तो यह स्पष्ट होता है कि बिल गेट्स टिम कुक से कहीं ज्यादा अमीर हैं. जहां बिल गेट्स की संपत्ति उन्हें ग्लोबल अरबपतियों की शीर्ष श्रेणी में बनाए रखती है वहीं टिम कुक आज की तारीख में एक अत्यंत प्रभावशाली कॉरपोरेट लीडर जरूर हैं लेकिन संपत्ति के मामले में वे अभी बिल गेट्स के आसपास भी नहीं हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" में बन रहा पहला ड्यूल स्टेल्थ ड्रोन! मिलेगी रामा तकनीक, जानें कितना खतरनाक</a></strong></p>
Bill Gates या Tim Cook! किसके पास है कितनी संपत्ति, जानें कौन है ज्यादा अमीर
Related articles