<p style="text-align: justify;"><strong>BSNL:</strong> सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने अपने लोकप्रिय 197 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अहम बदलाव किए हैं. यह अपडेट कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी दिख रहा है और इसे यूजर्स अनुभव को बेहतर करने और राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से पेश किया गया है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>पहले कैसा था BSNL का 197 रुपये वाला प्लान?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">पुराने प्लान में यूज़र्स को 2GB प्रतिदिन डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज़ाना 100 SMS मिलते थे. हालांकि ये मुख्य फायदे सिर्फ पहले 15 दिन तक ही सीमित होते थे. लेकिन पूरे प्लान की वैधता 70 दिन थी जिससे यह उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होता था जो सेकेंडरी सिम या कम उपयोग वाले नंबर को एक्टिव रखना चाहते थे.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>अब कैसा हो गया है ये प्लान?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">BSNL ने इस प्लान की पूरी स्ट्रक्चर बदल दी है. अब इसमें यूज़र्स को मिलेगा.</p>
<ul style="text-align: justify;">
<li>4GB डेटा (कुल)</li>
<li>300 मिनट की वॉयस कॉलिंग</li>
<li>100 SMS (कुल)</li>
<li>54 दिन की वैधता</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;">यानि अब प्रतिदिन के हिसाब से नहीं बल्कि एकमुश्त बेनिफिट मिलेंगे जो पूरे 54 दिन तक मान्य रहेंगे. इससे उन यूज़र्स को फायदा मिलेगा जिनका डेटा और कॉलिंग का उपयोग बेहद सीमित है लेकिन वे चाहते हैं कि उनकी सिम लंबे समय तक एक्टिव रहे.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>BSNL की रणनीति क्या कहती है?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">यह बदलाव BSNL की उस व्यापक रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत वह अपने ARPU (Average Revenue Per User) को बेहतर करना चाहता है और अलग-अलग यूज़र वर्गों को आकर्षित करना चाहता है. खासकर जब कंपनी देशभर में तेजी से अपनी 4G सेवा का विस्तार कर रही है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Jio के 200 रुपये से कम में दो प्लान्स</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">200 रुपये से कम में जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ रिलायंस जियो दो प्लान पेश करती है. पहला डेटा पैक 100 रुपये का है. इसमें 5GB हाई-स्पीड डेटा के साथ 90 दिनों के लिए जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. इसमें यूजर्स मोबाइल के साथ-साथ टीवी पर भी मैच स्ट्रीम कर सकते हैं. कंपनी का दूसरा डेटा पैक 195 रुपये का है. इसमें 90 दिनों के लिए जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन और 15GB डेटा दिया जा रहा है. डेटा पैक होने के कारण इसमें कॉलिंग और SMS बेनेफिट नहीं है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" 26 Public Beta! कब आ रहा एप्पल का नया अपडेट? जानें क्या-क्या नए फीचर्स होंगे शामिल</a></strong></p>
BSNL के इस प्लान में हुआ बड़ा बदलाव: अब सिर्फ एक बार मिलेगा 4GB डेटा, जानें क्या मिलते हैं बेनिफिट्स
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles