<p style="text-align: justify;"><strong>Vivo T4 Pro 5G Launched:</strong> चीनी कंपनी वीवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आया यह फोन दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया की ऑफिशियल साइट पर होगी. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या-क्या फीचर दिए गए हैं, इसकी कीमत कितनी है और यह किस फोन से मुकाबला करेगा. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Vivo T4 Pro 5G के फीचर्स</strong></p>
<p style="text-align: justify;">यह फोन 6.77 इंच के क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्पले के साथ लॉन्च हुआ है. यह 120Hz रिफ्रेश रेट, 5000nits पीक ब्राइटनेस और वेट हैंड टच को सपोर्ट करेगा. अल्ट्रा-स्लिम बैजल वाले इस फोन की मोटाई 7.53mm है और इसका वजन 192 ग्राम है. वीवो ने इस डिवाइस को क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 7 जेन 4 प्रोसेसर से लैस किया है. कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में 50MP+ 50MP लेंस दिए गए हैं, वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो के लिए 32MP का दिया गया है. इस फोन में 6500mAH की पावरफुल बैटरी मिली है, जो 90W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कीमत और ऑफर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">भारत में इस स्मार्टफोन के 8GB RAM + 128GB वेरिएंंट की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है. 8GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए ग्राहकों को 29,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे, वहीं 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 31,999 रुपये में उपलब्ध है. 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे से इस फोन की बिक्री शुरू होगी. HDFC और एक्सिस बैंक के कार्ड्स के जरिए इस फोन पर 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट पाया जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इस फोन से होगा मुकाबला</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वीवो के इस फोन का MOTOROLA Edge 60 Pro से मुकाबला होगा. मोटोरोला का यह फोन 6.7 इंच डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें डायमेंसिटी 8350 प्रोसेसर दिया गया है. कैमरा फ्रंट पर इनकी टक्कर मजेदार होगी. वीवो की तरह मोटोरोला स्मार्टफोन में 50MP + 50MP + 10MP का रियर कैमरा सेटअप आता है. इसका फ्रंट कैमरा भी 50MP का है. फ्लिपकार्ट पर यह फोन 29,999 रुपये में उपलब्ध है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="चार कैमरों और इन धांसू फीचर्स से लैस होगा किताब की तरह खुलने वाला आईफोन, कलर ऑप्शन भी आए सामने" href=" target="_self">चार कैमरों और इन धांसू फीचर्स से लैस होगा किताब की तरह खुलने वाला आईफोन, कलर ऑप्शन भी आए सामने</a></strong></p>
पूरे दिन चलने वाली बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Vivo का फोन, बाकी फीचर्स भी दमदार, जानें कीमत
Related articles