<p style="text-align: justify;"><strong>Starlink:</strong> एलन मस्क की स्पेसएक्स कंपनी द्वारा संचालित Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सेवा भारत में लॉन्चिंग के करीब पहुंच गई है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि यह अगले कुछ महीनों में शुरू हो सकती है. हाल ही में केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर ने Starlink से जुड़ी कीमत, स्पीड और कनेक्शन से संबंधित कई अहम जानकारियां साझा की हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कितनी होगी Starlink इंटरनेट की कीमत?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">भारत में Starlink की सेवा के लिए शुरुआती सेटअप खर्च करीब 30,000 रुपये से 35,000 रुपये के बीच हो सकता है. इस एकमुश्त खर्च के बाद, हर महीने 3,000 से 4,200 रुपये तक का रिचार्ज प्लान देना होगा जो यूज़र की लोकेशन और डेटा उपयोग पर निर्भर करेगा. इस दाम पर Starlink सेवा मेट्रो शहरों में ज़्यादा लोकप्रिय नहीं होगी क्योंकि वहां पहले से ही सस्ते और तेज़ इंटरनेट ऑप्शन उपलब्ध हैं. लेकिन भारत के दूर-दराज़ इलाकों में, जहां अब तक नेटवर्क या ब्रॉडबैंड नहीं पहुंच पाया है, वहां Starlink इंटरनेट एक बड़ी डिजिटल क्रांति ला सकता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>स्पीड और कनेक्शन लिमिट क्या होगी?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Starlink की मौजूदा सेवा 25 Mbps से लेकर 225 Mbps तक की इंटरनेट स्पीड दे सकती है और आमतौर पर 220 Mbps की औसत गति मिलने की उम्मीद है. हालांकि सरकार ने Starlink को भारत में 20 लाख से ज़्यादा कनेक्शन देने की इजाज़त नहीं दी है. संचार राज्य मंत्री परमेस्वरी चंद्रशेखर ने बताया कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि देश के मौजूदा इंटरनेट प्रदाताओं (जैसे Jio और Airtel) को नुकसान न हो. Starlink अपने हार्डवेयर की डिस्ट्रीब्यूशन भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर करेगी जिससे लोकल स्तर पर सपोर्ट और सेवा मजबूत होगी.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>भविष्य में और भी तेज़ होगा Starlink</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Starlink सिर्फ वर्तमान सेवा तक सीमित नहीं है. कंपनी 2026 में अपने अगली पीढ़ी के सैटेलाइट्स लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है. यह नई टेक्नोलॉजी हर एक सैटेलाइट से 1000 Gbps तक की क्षमता देने में सक्षम होगी जो इंटरनेट स्पीड को कई गुना तेज़ बना देगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" इंटेलिजेंस का नया कमाल! अब आप जो सोचेंगे AI उसे शब्दों में लिखेगा, जानें क्या है तकनीक</a></strong></p>
भारत में जल्द लॉन्च होगा Starlink इंटरनेट! सरकार की सख्ती के बाद जानें अब कितनी होगी कीमत, स्पीड और कनेक्शन लिमिट
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles