मोहम्मद सिराज ने दिलाई भारत को जीत, निकल आया गूगल से इसका कनेक्शन, खुद किया खुलासा

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Mohammad Siraj:</strong> भारत और इंग्लैंड के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में भारत ने 6 रनों से जीत हासिल की है. <a title="जसप्रीत बुमराह" href=" data-type="interlinkingkeywords">जसप्रीत बुमराह</a> की गैरमौजूदगी में, सिराज ने ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर ली. तेलंगाना पुलिस में डीएसपी के पद पर कार्यरत सिराज ने पूरे सीरीज़ में 185.3 ओवर फेंकते हुए कुल 23 विकेट चटकाए. और जब भारत को सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी तब उन्होंने जीत दिलाकर इतिहास रच दिया.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>मैच की रणनीति: सिर्फ सही लाइन और लेंथ</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">सिराज ने बताया कि उनकी रणनीति बेहद सीधी थी &mdash; अच्छी जगह पर गेंदबाज़ी करना. &ldquo;चाहे विकेट मिले या रन पड़े, मैं सिर्फ उसी जगह गेंद डालता रहा जहाँ से बैट्समैन गलती कर सके,&rdquo; उन्होंने जियो होस्टार पर दिनेश कार्तिक से बातचीत में कहा.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>सिराज का गूगल कनेक्शन</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">मोहम्मद सिराज की उस ऐतिहासिक सुबह की शुरुआत एक बेहद साधारण काम से हुई, उन्होंने अपने मोबाइल पर गूगल सर्च किया और एक &lsquo;बिलीव&rsquo; (Believe) इमोजी वॉलपेपर डाउनलोड किया. इस छोटे-से कदम के साथ उन्होंने खुद से वादा किया कि वे आज का टेस्ट मैच भारत को जिताकर ही मानेंगे. सिराज के शब्दों में, "मैंने सुबह उठकर खुद से कहा, ये देश के लिए करना है."</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>हैरी ब्रूक का कैच मिस: पलटा मैच का मोमेंटम</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">एक अहम पल में सिराज ने हैरी ब्रूक का कैच बाउंड्री पर लपकने की कोशिश की लेकिन उनके पैर बाउंड्री कुशन से टकरा गए. उस समय ब्रूक केवल 19 रन पर थे लेकिन बाद में उन्होंने शानदार शतक जड़ा और भारत मैच से दूर होता नज़र आया. सिराज ने कहा, &ldquo;मुझे लगा नहीं था कि मेरे पैर कुशन को छू जाएंगे लेकिन वो पल मैच का टर्निंग पॉइंट बन गया. उस वक्त लगा कि मैच हाथ से निकल गया है, लेकिन फिर ऊपर वाले ने साथ दिया.&rdquo;</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>अंत में सिराज की जिद ने दिलाई जीत</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">30.1 ओवर में 104 रन देकर 5 विकेट और पूरे मैच में कुल 9 विकेट लेकर सिराज ने साबित कर दिया कि आत्मविश्वास और जज्बे से बड़ी कोई रणनीति नहीं होती. उन्होंने न सिर्फ भारत को जीत दिलाई बल्कि खुद को भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक नए नायक के रूप में स्थापित कर दिया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" का खुफिया खेल! ऐसे रखी Snapchat और YouTube पर पैनी नजर, जानें पूरी जानकारी</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version