BSNL के नए प्लान ने उड़ाई Jio की नींद! महज इतने रुपये में 336 दिनों तक मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें बेनिफिट्स

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>BSNL:</strong> सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास 336 दिन की प्रीपेड योजना लॉन्च की है जिसकी कीमत मात्र 1499 रुपये रखी गई है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, कुल 24GB डेटा और हर दिन 100 फ्री SMS की सुविधा मिलती है. यह पैक खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए है जो ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल नहीं करते और मुख्य रूप से कॉलिंग व मैसेजिंग पर ध्यान देते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>5 रुपये से भी कम में रोजाना कनेक्टिविटी</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इस प्लान की खासियत इसकी लंबी वैलिडिटी और कम कीमत है. 1499 रुपये की कीमत को 336 दिनों में बांटने पर यह रोजाना 5 रुपये से भी कम में अनलिमिटेड कॉल और SMS की सुविधा देता है. हालांकि इसमें कोई डेली डेटा लिमिट नहीं है लेकिन 24GB का फिक्स डेटा होने के कारण भारी इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों को अतिरिक्त डेटा पैक की जरूरत पड़ेगी.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>प्लान की मुख्य सुविधाएं</strong></h2>
<ul style="text-align: justify;">
<li>अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग (लोकल व नेशनल)</li>
<li>फ्री नेशनल रोमिंग</li>
<li>हर दिन 100 फ्री SMS</li>
<li>कुल 24GB डेटा (पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए)</li>
<li>336 दिन की वैलिडिटी</li>
</ul>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>BSNL की नेटवर्क अपग्रेड की कोशिशें</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">BSNL लगातार अपने नेटवर्क को मजबूत करने के लिए काम कर रही है. हाल ही में कंपनी ने 1 लाख नए 4G/5G टॉवर लगाए हैं और जल्द ही उतनी ही संख्या में और टॉवर जोड़ने की योजना है. इससे कॉल ड्रॉप, धीमी इंटरनेट स्पीड और कमजोर नेटवर्क कवरेज जैसी समस्याओं को काफी हद तक दूर किया जा सकेगा.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को चुनौती</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">आज के समय में, जब Jio, Airtel और Vi जैसी कंपनियां कम वैलिडिटी के प्लान ऊंची कीमतों में दे रही हैं BSNL का यह 1499 रुपये का लंबी वैलिडिटी वाला ऑफर मार्केट में एक बड़ी चुनौती बन सकता है. किफायती कीमत के साथ बेहतर कवरेज मिलने पर यह प्लान उन ग्राहकों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो लंबे समय तक बिना बार-बार रिचार्ज कराए कनेक्टेड रहना चाहते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>1958 रुपये वाला Jio का प्लान</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">अगर आप एक बार रिचार्ज करके पूरे साल बेफिक्र रहना चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए है. इसमें 365 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी, 3600 फ्री SMS मिलेंगे और Jio के ऐप्स का एक्सेस भी मिलेगा. यानी बिना डेटा के भी आपको एंटरटेनमेंट की सुविधा मिलती रहेगी.</p>
<p style="text-align: justify;">इस नए प्लान के साथ ही Jio ने अपने दो पुराने प्लान्स को भी बंद कर दिया है. 479 रुपये वाला प्लान जिसमें 6GB डेटा और 84 दिन की वैधता थी और 1899 रुपये वाला प्लान जिसमें 24GB डेटा और 336 दिन की वैधता मिलती थी अब उपलब्ध नहीं हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" में आने वाला है धमाकेदार फीचर! अब मूविंग फोटो के साथ मिलेगी ये नई सुविधा, जाने कैसे बेहतर होगा अनुभव</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version