Google के पूर्व कर्मचारी ने की डराने वाली भविष्यवाणी! बताया AI की वजह से ऐसी हो जाएगी मिडिल क्लास की जिंदगी

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>AI:</strong> जेनरेटिव AI के उभार के बाद से कई तकनीकी विशेषज्ञ संभावित नौकरी छिनने की आशंका जता चुके हैं. अब गूगल के पूर्व चीफ बिज़नेस ऑफिसर मो गॉडेट ने चेतावनी दी है कि AI आधारित ऑटोमेशन कई पेशेवर भूमिकाओं को खत्म कर देगा जिनमें सॉफ्टवेयर इंजीनियर, चीफ एग्ज़िक्यूटिव और यहां तक कि पॉडकास्टर भी शामिल हैं. उन्होंने &lsquo;Diary of a CEO&rsquo; पॉडकास्ट में कहा कि यह बदलाव 2027 से ही शुरू हो सकता है और इसे उन्होंने &ldquo;स्वर्ग से पहले का नर्क&rdquo; करार दिया.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>3 लोगों से चल रही कंपनी, पहले चाहिए थे 350 डेवलपर</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">मो गॉडेट, जो 2018 तक गूगल में ऊंचे पद पर थे, अब Emma.love नामक AI-सक्षम रिलेशनशिप-फोकस्ड स्टार्टअप चला रहे हैं. उनका कहना है कि उनकी कंपनी सिर्फ तीन लोगों से संचालित हो रही है जबकि पहले ऐसा काम करने के लिए लगभग 350 डेवलपर्स की जरूरत होती थी.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>पढ़े-लिखे मिडिल क्लास पर सीधा असर</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">गॉडेट का मानना है कि पिछली औद्योगिक क्रांतियों में जहां मैनुअल लेबर प्रभावित हुआ था, वहीं AI-चालित ऑटोमेशन शिक्षित मिडिल क्लास को तोड़ देगा. उनका अनुमान है कि शीर्ष 0.1% में शामिल न होने वाले लोग आर्थिक रूप से अप्रासंगिक हो जाएंगे. इसके साथ ही, बेरोजगारी से मानसिक स्वास्थ्य संकट, सामाजिक अलगाव और अशांति भी बढ़ सकती है क्योंकि लोग अपने पेशे के साथ जीवन का उद्देश्य भी खो देंगे.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>2040 के बाद का नया समाज</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">गॉडेट के अनुसार, 2040 के बाद एक नई सामाजिक व्यवस्था उभरेगी जो रोज़मर्रा के उबाऊ कामों और उपभोक्तावादी मूल्यों से मुक्त होगी. यह समाज समुदाय, रचनात्मकता, आध्यात्मिकता और प्रेम पर केंद्रित होगा. इसके लिए वे सरकारों को यूनिवर्सल बेसिक इनकम जैसे सुरक्षा उपायों और नैतिक मूल्यों पर आधारित AI विकास की सलाह देते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>माइक्रोसॉफ्ट स्टडी में भी जताई गई चिंता</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">गॉडेट की भविष्यवाणी माइक्रोसॉफ्ट की एक हालिया स्टडी से मेल खाती है जिसमें बताया गया है कि AI 40 ऐसे पेशों से पूरी तरह मेल खाता है जिनके मुख्य कार्य वह संभाल सकता है और 40 ऐसे हैं जहां AI की भूमिका लगभग नहीं है. स्टडी के अनुसार, ऑटोमेशन और रोबोटिक्स में तेज़ प्रगति वाकई में वैश्विक वर्कफोर्स को हिला सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" बार इतना सस्ता हो गया ये वाला iPhone! खरीदने पर होगी 35 हजार से ज्यादा की बचत, ऐसे उठाएं मौके का फायदा</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version