<p style="text-align: justify;"><strong>ChatGPT:</strong> आज के डिजिटल युग में ChatGPT लोगों के लिए इंटरनेट जितना ही ज़रूरी हो गया है. बहुत से यूज़र्स इसे सिर्फ एक एआई टूल नहीं, बल्कि ऐसा दोस्त मानते हैं जिससे वे अपने दिल की बातें बेहिचक शेयर कर सकते हैं. चाहे गर्लफ्रेंड से झगड़े हों, करियर की उलझनें, नींद में उलझे 2 बजे के अजीब विचार या कोई ऐसा सवाल जिसे किसी और से पूछना मुश्किल हो ChatGPT हमेशा बिना जज किए सुनता रहा. लेकिन सोचिए, अगर आपके ये बेहद निजी चैट्स अचानक गूगल पर पब्लिक हो जाएं? और पूरी दुनिया उन्हें पढ़ सके? ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Google सर्च में दिखीं ChatGPT की पर्सनल चैट्स</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">हाल ही में गूगल सर्च में हज़ारों यूज़र्स की ChatGPT चैट्स दिखाई दीं. इनमें कई संवेदनशील और निजी बातें थीं जैसे मानसिक स्वास्थ्य, रिश्तों की समस्याएं, नौकरी का तनाव, या भावनात्मक उलझनें. ये सब तब हुआ जब ChatGPT की एक फीचर के चलते यूज़र्स की शेयर की गई चैट्स गूगल में इंडेक्स हो गईं और वे आम लोगों के लिए सर्च में दिखने लगीं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कैसे हुआ डेटा लीक?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">OpenAI ने ChatGPT में एक “शेयर” बटन दिया था जिसके ज़रिए यूज़र अपनी बातचीत का लिंक बना सकते थे और दूसरों से शेयर कर सकते थे. इस प्रक्रिया के दौरान एक ऑप्शन होता था “Make this chat discoverable” जिसे ऑन करने पर वह चैट गूगल जैसी सर्च इंजनों में दिखने लगती थी. कई यूज़र्स ने इसे समझे बिना ऑन कर दिया उन्हें लगा ये चैट दोस्तों से शेयर करने के लिए ज़रूरी है. इसी कारण लगभग 4,500 चैट्स गूगल पर सार्वजनिक हो गईं जिनमें से कई बेहद निजी थीं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>OpenAI का जवाब</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इस पूरे मामले के सामने आने के बाद OpenAI ने तुरंत उस “discoverable” विकल्प को हटा दिया. कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह एक छोटा सा प्रयोग था जो बाद में गलतफहमी की वजह बन गया. अब ChatGPT की FAQ में साफ़ लिखा गया है कि कोई भी शेयर की गई चैट तब तक सार्वजनिक नहीं होती जब तक यूज़र उसे जानबूझकर डिस्कवर करने लायक न बनाए.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>यूज़र्स अब क्या करें?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">अगर आपने भी कभी चैट शेयर की है, तो तुरंत ये स्टेप्स फॉलो करें.</p>
<ul style="text-align: justify;">
<li>ChatGPT खोलें और Settings में जाएं.</li>
<li>Data Controls सेलेक्ट करें.</li>
<li>Shared Links के पास Manage पर टैप करें.</li>
<li>यहां आपकी सारी शेयर की गई चैट्स दिखेंगी आप जिन लिंक को हटाना चाहते हैं उन्हें डिलीट कर सकते हैं.</li>
</ul>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>ChatGPT में नहीं है लीगल प्राइवेसी</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने खुद कहा है कि यूज़र्स को ChatGPT पर कानूनी गोपनीयता की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. AI चैट्स को लेकर अभी कोई स्पष्ट कानून मौजूद नहीं है. ऐसे में अगर भविष्य में किसी कानूनी मामला बनता है तो OpenAI को यूज़र की चैट डाटा कोर्ट में सौंपना पड़ सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" में जल्द लॉन्च होगा Starlink इंटरनेट! सरकार की सख्ती के बाद जानें अब कितनी होगी कीमत, स्पीड और कनेक्शन लिमिट</a></strong></p>
Google पर लीक हुईं ChatGPT की निजी चैट्स! कैसे हुआ ये डेटा कांड, क्या बोले OpenAI CEO और यूज़र्स अब क्या करें?
Related articles