iPhone, Mac और iPad यूज़र्स सावधान! सरकार ने Apple डिवाइसेज़ के लिए जारी किया अलर्ट, अभी करें ये काम नहीं तो होगा नुकसान

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Apple Devices:</strong> भारत सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने Apple यूज़र्स के लिए एक ताजा और गंभीर चेतावनी जारी की है. इस एडवाइजरी में बताया गया है कि Apple के कई डिवाइसेज़ में क्रिटिकल सुरक्षा खामियाँ पाई गई हैं जिन्हें ‘High Severity’ कैटेगरी में रखा गया है. इन बग्स के ज़रिए साइबर अटैकर आपकी संवेदनशील जानकारी चुरा सकते हैं सिस्टम क्रैश कर सकते हैं, सिक्योरिटी फीचर्स को बायपास कर सकते हैं या डिवाइस को पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>किन डिवाइसेज़ और वर्ज़न्स पर है खतरा?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">CERT-In की रिपोर्ट (CIVN-2025-0163) के अनुसार, इन खतरनाक बग्स का असर निम्नलिखित Apple सॉफ़्टवेयर वर्ज़न्स पर पड़ सकता है:</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>iPhones:</strong> iOS 18.6 से पहले के वर्ज़न</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>iPads:</strong> iPadOS 17.7.9 और 18.6 से पहले</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>MacBooks:</strong> macOS Sequoia (15.6 से पहले), Sonoma (14.7.7 से पहले), Ventura (13.7.7 से पहले)</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Apple Watch:</strong> watchOS 11.6 से पहले</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Apple TV:</strong> tvOS 18.6 से पहले</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Vision Pro:</strong> visionOS 2.6 से पहले</p>
<p style="text-align: justify;">इन बग्स की जड़ में मेमोरी हैंडलिंग की गलतियाँ, लॉजिक एरर्स और प्रिविलेज मैनेजमेंट की खामियां शामिल हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>क्या है जोखिम?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">अगर इन बग्स का फायदा उठाया गया तो यूज़र को निम्नलिखित जोखिमों का सामना करना पड़ सकता है:</p>
<ul style="text-align: justify;">
<li>निजी और संवेदनशील डाटा का एक्सेस या हैकिंग</li>
<li>रिमोटली मैलवेयर या कोड का एक्सिक्यूशन</li>
<li>सिक्योरिटी फीचर्स को बायपास करना</li>
<li>डिवाइस का सिस्टम क्रैश या Denial of Service (DoS) हमला</li>
<li>पूरी डिवाइस पर कंट्रोल या डेटा लॉस और पहचान को नुकसान</li>
<li>यह सब मिलकर आपके डिजिटल जीवन और निजी जानकारी के लिए गंभीर खतरा बन सकता है.</li>
</ul>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कैसे रहें सुरक्षित?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Apple ने इन सिक्योरिटी खामियों को ठीक करने के लिए OTA (Over-The-Air) अपडेट्स जारी कर दिए हैं. इसलिए सभी iPhone, iPad, Mac, और अन्य Apple डिवाइसेज़ यूज़र्स को तुरंत अपने डिवाइस को अपडेट करना चाहिए.</p>
<p style="text-align: justify;">अपडेट करने का तरीका, Settings &gt; General &gt; Software Update, यहां जाकर उपलब्ध अपडेट को इंस्टॉल करें और डिवाइस को रीस्टार्ट करें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" के 91 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन से भरा ट्रक लंदन में चोरी, 12,000 यूनिट गायब</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version