Oppo Reno 14 Pro 5G vs Apple iPhone 16e: प्रीमियम सेगमेंट में कौन सा फोन है दमदार, जानें किसे खरीदना होगा बेस्ट?

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Oppo Reno 14 Pro 5G vs Apple iPhone 16e:</strong> इस साल Apple ने भारत में अपना नया और अपेक्षाकृत किफायती फ्लैगशिप iPhone 16e लॉन्च किया जिसमें कुछ आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं. हालांकि यह फोन मिड-हाई रेंज मार्केट में काफी लोकप्रिय हुआ लेकिन इसके सिंगल-लेंस कैमरा और पुराने डिज़ाइन ने कई खरीदारों को सोच में डाल दिया.</p>
<p style="text-align: justify;">दूसरी तरफ, Android सेगमेंट में भी कई दमदार विकल्प मौजूद हैं, जिनमें से Oppo Reno 14 Pro 5G एक प्रमुख नाम है. यह फोन शानदार कैमरा, तेज परफॉर्मेंस और लंबी बैटरी लाइफ के साथ एक बेहतरीन फ्लैगशिप विकल्प साबित हो सकता है. आइए जानें इन दोनों स्मार्टफोन्स का आमने-सामने का मुकाबला.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Oppo Reno 14 Pro 5G vs Apple iPhone 16e: डिज़ाइन और डिस्प्ले</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Oppo Reno 14 Pro 5G एक प्रीमियम लुक वाले डिज़ाइन के साथ आता है, जिसमें रियर पैनल पर कलर-चेंजिंग फेदर टेक्सचर और एल्युमिनियम फ्रेम दिया गया है. इसकी मोटाई 7.5mm और वजन 201 ग्राम है. वहीं, iPhone 16e का कॉम्पैक्ट डिज़ाइन ग्लास और एल्युमिनियम बॉडी के साथ आता है, जो देखने में भी प्रीमियम लगता है. इसका वजन सिर्फ 167 ग्राम है जिससे इसे पकड़ना आसान है. दोनों ही डिवाइस IP68 वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">डिस्प्ले की बात करें तो Reno 14 Pro 5G में 6.83-इंच LTPS AMOLED स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेज़ोल्यूशन मिलता है. इसमें HBM मोड में 1200 निट्स तक ब्राइटनेस मिलती है. वहीं, iPhone 16e में 6.1-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Oppo Reno 14 Pro 5G vs Apple iPhone 16e: कैमरा</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Oppo Reno 14 Pro 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है 50MP मेन लेंस, 50MP अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP टेलीफोटो लेंस (3.5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ). iPhone 16e में सिंगल 48MP फ्यूज़न कैमरा दिया गया है जो 2x इन-कैमरा ज़ूम सपोर्ट करता है. सेल्फी के लिए Reno 14 Pro में 50MP फ्रंट कैमरा है जबकि iPhone 16e में 12MP फ्रंट कैमरा दिया गया है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Oppo Reno 14 Pro 5G vs Apple iPhone 16e: परफॉर्मेंस और बैटरी</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Oppo Reno 14 Pro 5G में MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर और 16GB तक RAM का सपोर्ट है. iPhone 16e में Apple का नया A18 चिप और 8GB RAM दी गई है. Apple का चिपसेट फ्लैगशिप लेवल का है लेकिन Oppo का प्रदर्शन भी बेहद प्रभावशाली साबित होता है.</p>
<p style="text-align: justify;">बैटरी के मामले में Reno 14 Pro 5G में 6200mAh की पावर है जबकि iPhone 16e में 4005mAh बैटरी दी गई है. दोनों ही स्मार्टफोन पूरे दिन का बैकअप देने में सक्षम हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Oppo Reno 14 Pro 5G vs Apple iPhone 16e: कीमत</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Oppo Reno 14 Pro 5G की शुरुआती कीमत ₹49,999 है जबकि iPhone 16e का बेस वेरिएंट 59,990 रुपये में उपलब्ध है. अगर आप बड़े डिस्प्ले, ज्यादा कैमरा विकल्प, और बड़ी बैटरी चाहते हैं तो Oppo Reno 14 Pro 5G बेहतर डील साबित हो सकता है. वहीं, अगर आप iOS का अनुभव, कॉम्पैक्ट डिज़ाइन और Apple का ब्रांड वैल्यू चाहते हैं तो iPhone 16e आपके लिए सही रहेगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" एक पासवर्ड पर भरोसा कर रहे 76 हजार भारतीय! हैकर एक सेकंड में कर देंगे क्रैक</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version