<p style="text-align: justify;"><strong>Samsung Galaxy A17 5G Launched In India:</strong> आयरलैंड और ताइवान आदि मार्केट के बाद सैमसंग ने अब Galaxy A17 5G को भारत में भी लॉन्च कर दिया है. यह पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy A16 5G को रिप्लेस करेगा. नए मॉडल को ज्यादा ड्यूरेबल डिजाइन, बेहतर कैमरा और नए सॉफ्टवेयर के साथ लॉन्च किया गया है. कंपनी ने बॉक्स में हैंडसेट के साथ-साथ चार्जर को भी शामिल किया है. आजकल जब कंपनियों ने चार्जर देने बंद कर दिए हैं, ऐसे में ग्राहकों के लिए यह सरप्राइज की तरह है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या हैं इस फोन के फीचर्स?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Galaxy A17 में 6.7 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है. यह प्लास्टिक फ्रेम और बैक के साथ आता है. धूल और पानी से बचाव के मामले में इसे IP54 रेटिंग मिली है. सैमसंग ने इसे Exynos 1330 चिपसेट से लैस किया है. एंड्रॉयड 15 पर रन होने वाले इस स्मार्टफोन को कंपनी 6साल तक एंड्रॉयड अपडेट देगी. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कैमरा और बैटरी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सैमसंग ने Galaxy A17 के रियर में 50MP मेन कैमरा, 5MP अल्ट्रावाइड और 2MP का मैक्रो लेंस समेत ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP कैमरा मिला है. यह फोन 5,000 mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है, जो 25W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कितनी है कीमत और किससे मुकाबला?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस फोन के 6GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है. वहीं 8GB RAM + 128GB वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 20,499 रुपये चुकाने होंगे. अगर किसी को ज्यादा स्टोरेज की जरूरत है तो वह 8GB RAM + 256GB वेरिएंट को 23,499 रुपये में खरीद सकता है. सैमसंग के इस फोन का सीधा मुकाबला Vivo T4R 5G से है. वीवो के इस फोन में 6.77 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. मीडियाटेक Dimensity 7400 5G प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन में 5700 mAh की बैटरी है. इसे रियर में (50MP+2MP) का डुअल कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 32MP लेंस मिलता है. फ्लिपकार्ट पर यह 19,499 रुपये में उपलब्ध है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="WhatsApp पर एक और धांसू फीचर की तैयारी, एक घंटे में हो जाएगा 24 घंटों वाला यह काम" href=" target="_self">WhatsApp पर एक और धांसू फीचर की तैयारी, एक घंटे में हो जाएगा 24 घंटों वाला यह काम</a></strong></p>
Samsung Galaxy A17 5G: इन-बॉक्स 'सरप्राइज' के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग का किफायती स्मार्टफोन, शानदार कैमरे के साथ मिली दमदार बैटरी
Related articles