क्या स्मार्टफोन की जरूरत खत्म हो जाएगी? मोबाइल की तरह काम करेंगे मेटा के ये स्मार्ट चश्मे, इशारे भी समझेंगे

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">Meta ने अपनी एनुअल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में नए स्मार्ट ग्लास पेश किए हैं, जो बिल्ट-इन-स्क्रीन के साथ आए हैं. इसके साथ ही ये कयास लगने शुरू हो गए हैं कि AI को एक्सेस करने में ये ग्लासेस स्मार्टफोन को चुनौती दे सकते हैं. मार्क जुकरबर्ग ने इस ग्लासेस को पेश करते समय दिखाया कि ये मोबाइल की तरह काम कर सकते हैं. कई जानकारों का मानना है कि इन स्मार्ट चश्मों की वजह से मेटा एक नई डिवाइस कैटेगरी में बढ़त बना सकती है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कैसे काम करते हैं नए ग्लासेस?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Meta Ray-Ban डिस्प्ले ग्लासेस के एक लेंस में छोटी स्क्रीन लगी हुई है, जिसे न्यूरल बैंड नाम के एक रिस्टबैंड से कंट्रोल किया जा सकता है. यह स्क्रीन मोबाइल की तरह काम करती है. यानी इससे आप टेक्स्ट, इमेज और वीडियो मैसेज भेज पाएंगे. साथ ही यह आपको बिना फोन देखे व्हाट्सऐप समेत मेटा का सारी ऐप्स पर आए मैसेज को रिप्लाई करने की भी सुविधा देती है. इन ग्लासेस में लाइव कैप्शन फीचर भी मिलेगा. यानी अगर आपके सामने कोई बात कर रहा है तो यह ट्रांसलेशन समेत उसके कैप्शन स्क्रीन पर दिखा देगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हाथ के इशारे समझेगा रिस्टबैंड</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मेटा के नए ग्लासेस के साथ आने वाला रिस्टबैंड हाथ के इशारे समझ सकता है. किसी आइटम को सेलेक्ट करने से उसे अंगूठे को तर्जनी उंगली पर दो बार टच करना होगा. इसी तरह अंगूठे पर दो बार टैप कर मेटा AI वॉइस असिस्टेंट को एक्टिव किया जा सकता है. हवा में हाथ हिलाकर आवाज को कम या ज्यादा किया जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ग्लासेस में और क्या फीचर?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">नए Meta Ray-Ban Display ग्लासेस 20 डिग्री का फील्ड ऑफ व्यू देते हैं. इसकी ब्राइटनेस 30-5000 निट्स तक है, जो आउटडोर में भी बेहतर विजिबिलिटी दे सकती है. इसमें पुराने वर्जन की तरह 12MP का कैमरा सेंसर दिया गया है. यह 1080 पिक्सल पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. सिंगल चार्ज में यह छह घंटे तक चलेगी. कंपनी ने इसके साथ एक एक्सटर्नल केस दिया है, जिससे इसका बैटरी बैकअप लगभग 30 घंटे हो जाता है. इसके साथ आने वाला मेटा न्यूरल बैंड 3 साइज में उपलब्ध होगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कीमत और कब शुरू होगी सेल?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मेटा ने इस ग्लासेस की कीमत 799 डॉलर (लगभग 70,400 भारतीय रुपये) रखी है. इनकी बिक्री 30 सितंबर से शुरू होगी. इसे खरीदने के लिए ग्राहकों को रिटेल स्टोर पर जाना होगा ताकि उन्हें फिटिंग को लेकर कोई दिक्कत न आए. आगे चलकर इनकी ऑनलाइन सेल भी शुरू हो जाएगी. अभी ये ग्लासेस दो साइज और ब्लैक और ब्राउन शेड में ही उपलब्ध हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Apple ने ऐन मौके पर कर दिया खेल, अमेरिका से अलग होगा भारत में बिकने वाला यह आईफोन मॉडल, जानें अंतर" href=" target="_self">Apple ने ऐन मौके पर कर दिया खेल, अमेरिका से अलग होगा भारत में बिकने वाला यह आईफोन मॉडल, जानें अंतर</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version