<p style="text-align: justify;"><strong>Smartphone Tips:</strong> आज के समय में स्मार्टफोन हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. सुबह उठने से लेकर रात तक हम इसका इस्तेमाल करते हैं. कई बार काम की जल्दी में या मनोरंजन के लिए लोग फोन को चार्जिंग पर लगाकर ही इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं. यह आदत भले ही आम लगती हो लेकिन इसके गंभीर नुकसान हो सकते हैं जिनके बारे में जानना बेहद जरूरी है.</p>
<h2 style="text-align: justify;">बैटरी पर पड़ता है बुरा असर</h2>
<p style="text-align: justify;">फोन को चार्जिंग पर लगाकर इस्तेमाल करने से बैटरी पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है. ऐसा करने पर बैटरी लगातार चार्ज और डिस्चार्ज होती रहती है जिससे इसकी क्षमता धीरे-धीरे कम होने लगती है. लंबे समय तक यह आदत जारी रखने पर बैटरी जल्दी खराब हो सकती है और फोन की परफॉर्मेंस भी प्रभावित होती है.</p>
<h2 style="text-align: justify;">ओवरहीटिंग की समस्या</h2>
<p style="text-align: justify;">चार्जिंग के दौरान फोन वैसे ही गर्म होता है और अगर इसी समय आप भारी ऐप्स, गेम्स या इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो यह और ज्यादा गर्म हो सकता है. कई बार फोन की बैटरी और प्रोसेसर पर अतिरिक्त दबाव पड़ने से ओवरहीटिंग की समस्या बढ़ जाती है जिससे फोन अचानक हैंग या बंद भी हो सकता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;">शॉर्ट सर्किट और करंट का खतरा</h2>
<p style="text-align: justify;">चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल करने से इलेक्ट्रिकल डैमेज का खतरा भी रहता है. अगर चार्जर लोकल है या वायरिंग में कोई दिक्कत है तो फोन में शॉर्ट सर्किट हो सकता है. कई मामलों में लोगों को चार्जिंग पर बात करते समय करंट लगने की घटनाएं भी सामने आई हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;">डेटा और प्राइवेसी पर भी खतरा</h2>
<p style="text-align: justify;">कई बार लोग सार्वजनिक जगहों पर चार्जिंग पॉइंट्स पर फोन लगाते हैं और साथ ही इस्तेमाल भी करते रहते हैं. इस दौरान ‘जूस जैकिंग’ जैसी साइबर अटैक तकनीक से आपका डेटा हैक हो सकता है. यानी केवल बैटरी ही नहीं बल्कि आपकी प्राइवेसी भी खतरे में पड़ सकती है.</p>
<h2 style="text-align: justify;">सुरक्षा के लिए क्या करें</h2>
<p style="text-align: justify;">फोन को चार्ज करते समय बेहतर होगा कि आप उसे ज्यादा इस्तेमाल न करें. अगर जरूरी हो तो केवल हल्के काम करें, जैसे मैसेज चेक करना या कॉल उठाना. गेम खेलना, वीडियो देखना या भारी ऐप्स चलाना चार्जिंग के दौरान पूरी तरह से टालना चाहिए. इसके अलावा हमेशा कंपनी द्वारा प्रमाणित चार्जर और केबल का ही इस्तेमाल करें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" का स्टोरेज भर गया? तुरंत जानें एक झटके में हज़ारों मेल्स डिलीट करने का स्मार्ट तरीका! 99% लोगों को नहीं पता ये उपाय</a></strong></p>
चार्जिंग पर लगाकर इस्तेमाल करते हैं फोन तो हो जाएं सावधान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान
Related articles