डोनाल्ड ट्रंप का हैरान कर देने वाला बयान, कहा- "टिकटॉक को मरने के लिए छोड़ सकते हैं…", जानें मामला

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">अमेरिका में टिकटॉक पर लगा प्रतिबंध जारी रहेगा या इसे किसी अमेरिकी के हाथों बेचा जाएगा, इस पर अभी तक फैसला नहीं हुआ है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ताजा बयान में कहा है कि उन्हें नहीं पता कि वो टिकटॉक के सौदे की डेडलाइन को आगे बढ़ाएंगे या टिकटॉक को मरने के लिए छोड़ देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि यह चीन पर निर्भर करता है. आइए जानते हैं कि यह पूरा मामला क्या है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अमेरिका में टिकटॉक पर है बैन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अमेरिका में कुछ महीने पहले राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए टिकटॉक पर बैन लगा दिया गया था. तब कहा गया था कि अमेरिका में अपना कामकाज जारी रखने के लिए जनवरी, 2025 को किसी अमेरिकी व्यक्ति या कंपनी के हाथों बिकना होगा या इस पर पाबंदी लग जाएगी. इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने टिकटॉक के बिकने की डेडलाइन को तीन बार बढ़ा दिया है. अब इसकी डेडलाइन 17 सितंबर रखी गई है. अगर इसके बाद भी डेडलाइन आगे बढ़ती है तो यह चौथी बार होगा, जब टिकटॉक के बिकने का सौदा होने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अब क्या बोल रहे ट्रंप?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ट्रंप ने पिछले महीने कहा था कि टिकटॉक खरीदने के लिए अमेरिकी ग्राहकों की लाइन लगी हुई है और वो डेडलाइन को आगे बढ़ा सकते हैं. अब अपने ताजा बयान में वो इस पर अस्पष्ट नजर आए. न्यू जर्सी में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, "मैं डेडलाइन आगे बढ़ा सकता हूं और नहीं भी. हम टिकटॉ के बारे में बात कर रहे हैं. हम इसे मरने के लिए छोड़ सकते हैं… और मुझे नहीं पता. यह चीन पर निर्भर करता है. यह ज्यादा मायने नहीं रखता. मैं बच्चों के लिए इसे करना चाहूंगा क्योंकि उन्हें यह पसंद है." बता दें कि अपने चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने कहा था कि वो टिकटॉक को बैन होने से बचा लेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="क्यों प्रो मॉडल की जगह iPhone 17 खरीदना हो सकता है आपके लिए फायदे का सौदा, चेक करें ये दमदार फीचर्स" href=" target="_self">क्यों प्रो मॉडल की जगह iPhone 17 खरीदना हो सकता है आपके लिए फायदे का सौदा, चेक करें ये दमदार फीचर्स</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version