दुनिया के सामने iPhone Air पेश करने वाले Abidur Chowdhury कौन हैं? सोशल मीडिया पर क्यों हो रही उनकी चर्चा? जानिए सब कुछ

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">9 सितंबर को ऐप्पल की आईफोन 17 सीरीज लॉन्च हुई थी. इसमें कंपनी ने अब तक का सबसे पतला मॉडल आईफोन एयर भी लॉन्च किया है. लाइनअप में प्लस मॉडल की जगह लेने वाले आईफोन एयर की थिकनेस 5.6mm है. इस फोन के साथ-साथ इवेंट में इस मॉडल को इंट्रोड्यूस करवाने वाले इंजीनियर Abidur Chowdhury की भी खूब चर्चा हो रही है. हालांकि, इवेंट के दौरान चौधरी की तस्वीर नहीं दिखी, लेकिन उनकी आवाज से उनकी एक पहचान बन गई है और आज लोग सोशल मीडिया पर उनके बारे में खूब चर्चा कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि Abidur Chowdhury कौन हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>लंदन में पैदा हुए हैं Abidur Chowdhury</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Abidur Chowdhury का जन्म लंदन में हुआ था. फिलहाल वह सैन फ्रांसिस्को में रहते हैं. वो अपने आप को प्रॉब्लम सुलझाने से प्यार करने और नई चीजें सीखने वाले इंसान के तौर पर परिभाषित करते हैं. चौधरी ने Loughborough यूनिवर्सिटी से प्रोडक्ट डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री पूरी की. प्रोडक्ट डिजाइन के लिए उन्हें कई सम्मानित अवॉर्ड मिल चुके हैं. इंग्लैंड में रहते हुए उन्होंने कैंब्रिज कंसल्टेंट और कर्वेंटा नामक कंपनियों के साथ इंटर्नशिप भी की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2019 में बतौर इंडस्ट्रियल डिजाइनर ऐप्पल के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लंदन के डिजाइन स्टूडियो लेयर के साथ भी कुछ समय तक काम किया था. इस बात की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने आईफोन एयर के डिजाइन को डेवलप करने में अहम भूमिका निभाई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या है आईफोन एयर की खासियत?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आईफोन एयर ऐप्पल का सबसे स्लिम आईफोन मॉडल है. इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. ऐप्पल की सबसे एडवांस्ड A19 Pro चिप वाले इस मॉडल में 48MP का सिंगल रियर कैमरा है. सेल्फी और वीडियो के लिए इसमें 18MP का सेंटर स्टेज कैमरा मिला है. अपने बोल्ड डिजाइन के कारण लोगों की जुबान पर चढ़े इस मॉडल की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="iPhone 17 vs iPhone Air vs iPhone 17 Pro: आपके लिए कौन-सा नया मॉडल सही रहेगा? यहां जानिये सारे जरूरी फीचर्स" href=" target="_self">iPhone 17 vs iPhone Air vs iPhone 17 Pro: आपके लिए कौन-सा नया मॉडल सही रहेगा? यहां जानिये सारे जरूरी फीचर्स</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version