नए आईफोन के लिए मची मारामारी, ऐप्पल स्टोर के बाहर जमकर चले लात-घूंसे, देखें वीडियो

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">9 सितंबर को लॉन्च हुई iPhone 17 सीरीज की बिक्री आज से शुरू हो गई है. इसके लिए लोग बीती रात से ऐप्पल स्टोर के बाहर जमा होने शुरू हो गए थे. लोगों के बीच नई सीरीज को लेकर गजब का उत्साह है. इसी बीच नया आईफोन लेने आए लोगों के बीच मारपीट होने की खबर आई है. मुंबई के बीकेसी स्थित ऐप्पल स्टोर के बाहर आईफोन लेने के लिए भारी भीड़ जमा थी. इसी बीच कुछ लोगों की आपस में हाथापाई हो गई और बात मारपीट तक पहुंच गई.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>वीडियो आया सामने</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि ऐप्पल स्टोर के बाहर भीड़ में कुछ लोग मारपीट शुरू कर देते हैं. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव करते हैं. सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में भी कुछ युवक एक-दूसरे पर मुक्के बरसाते हुए नजर आ रहे हैं. काफी मशक्कत के बाद सुरक्षाकर्मी झगड़ा कर रहे युवकों को काबू कर पाते हैं. बता दें कि मुंबई की तरह दिल्ली स्थित ऐप्पल स्टोर के बाहर भी लंबी लाइन लगी हुई थी. लोग नया आईफोन लेने के लिए बीती रात से लाइन में लगना शुरू हो गए थे.&nbsp;</p>
<blockquote class="twitter-tweet" data-media-max-width="560">
<p dir="ltr" lang="en">VIDEO | iPhone 17 series launch: A scuffle broke out among a few people amid the rush outside the Apple Store at BKC Jio Centre, Mumbai, prompting security personnel to intervene.<br /><br />Large crowds had gathered as people waited eagerly for the iPhone 17 pre-booking.<a href=" <a href="
&mdash; Press Trust of India (@PTI_News) <a href=" 19, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पितृ पक्ष में भी जमकर हो रही खरीदारी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">हिंदू धर्म में पितरों की मुक्ति और श्राद्ध कर्म से जुड़ा पितृ पक्ष चल रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दौरान नई चीजों की खरीदारी करने से बचना चाहिए. हालांकि, परंपरा और मान्यताओं से दूर हटके युवाओं के बीच नई आईफोन-17 सीरीज को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला. आईफोन खरीदने आए कल्पेश ठक्कर का कहना है कि पितृ पक्ष के दौरान मैंने फोन खरीदा जरूर है, लेकिन अभी अनबॉक्स नहीं किया है. इसे नवरात्रि के अवसर पर सोमवार से यूज करना शुरू करूंगा.</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि पितृ पक्ष में खरीदारी नहीं करनी चाहिए, लेकिन मेरा मानना है कि यह मिथक है. पितृ पक्ष में हमारे पूर्वज धरती पर आते हैं. उनका आशीर्वाद न होता तो मैं पांच लाख रुपए खर्च कर तीन फोन खरीद ही नहीं पाता. इसी को देखते हुए मेरा मानना है कि लोगों का यह कहना कि इस दौरान नई चीज न खरीदो, यह गलत है.</p>
<p style="text-align: justify;">इसी तरह, घनश्याम का कहना है कि लोग इसे मान्यता मानते हैं, लेकिन असल में इसका कोई ठोस आधार नहीं है. वहीं, राजन के मुताबिक, मोबाइल खरीद सकते हैं, लेकिन गाड़ी जैसी बड़ी खरीदारी से बचना चाहिए. आईफोन खरीदने पहुंचे एक अन्य शख्स रोहित ने भी कुछ इसी तरह की बात कही. रोहित ने कहा कि उनके घर में पितृ पक्ष में कपड़े खरीदने से रोका जाता है, लेकिन मोबाइल फोन खरीदने में कोई आपत्ति नहीं है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आईएएनएस इनपुट के साथ</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="क्या स्मार्टफोन की जरूरत खत्म हो जाएगी? मोबाइल की तरह काम करेंगे मेटा के ये स्मार्ट चश्मे, इशारे भी समझेंगे" href=" target="_self">क्या स्मार्टफोन की जरूरत खत्म हो जाएगी? मोबाइल की तरह काम करेंगे मेटा के ये स्मार्ट चश्मे, इशारे भी समझेंगे</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version