मुश्किल में पाकिस्तान! AI ने कर दी भविष्यवाणी, बाढ़ और सूखे से होगा बुरा हाल

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान को लेकर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) ने खौफनाक भविष्यवाणी की है. AI ने कहा है कि पाकिस्तान हर 15 साल में बाढ़ का सामना करना पड़ेगा. साथ ही इसने सूखे को लेकर भी चेतावनी दी है. अगर पिछले कुछ सालों के मौसम को देखा जाए तो ये भविष्यवाणी हकीकत से दूर नहीं लगती. AI के इस भविष्यवाणी के बाद पाकिस्तानी लोगों में डर फैल गया है और लोग इस रिपोर्ट की चर्चा कर रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ग्लोबल वॉर्मिंग बनेगी कारण</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पोहांग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (POSTECH) के प्रोफेसर जोंगहुन काम और उनकी टीम ने पाकिस्तान के भविष्य को लेकर चेतावनी जारी की है. AI की मदद से इस टीम ने भविष्यवाणी की है कि अगले कुछ सालों में पाकिस्तान को बार-बार भीषण बाढ़ और भयानक सूखे का सामना करना पड़ेगा. लगातार बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग के कारण मौसम में इस तरह का उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. सिंधु जैसी नदियां पाकिस्तान की जीवन रेखा है और यहां की खेती, एनर्जी और रोजमर्रा की जरूरत इन्हीं नदियों से पूरी होती है. हालांकि, क्लाइमेट चेंज ने स्थिति को गंभीर बना दिया है. खासकर ऊपरी हिस्सों में जहां ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे हैं, जिससे नदियों का प्रवाह प्रभावित हो रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्यों ली गई AI की मदद?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ट्रेडिशन क्लाईमेट मॉडल पहाड़ों और तंग घाटियों वाले इलाकों में ठीक से काम नहीं कर पाते. ये कभी बारिश को कम दर्ज करते हैं तो कभी ज्यादा. इससे मौसम का सही अनुमान नहीं लगाया जा सकता. इससे बचने के लिए प्रोफेसर काम की टीम ने AI मॉडल को पिछले सालों के असल डेटा पर ट्रेनिंग दी. इससे सटीक अनुमान लगाना आसान हो गया. इस टीम ने बताया है कि ऊपरी सिंधु नदी वाला इलाका हर 15 साल में भीषण बाढ़ और भयानक सूखे से जूझेगा. वहीं आसपास की दूसरी नदियों में यह स्थिति हर 11 साल में देखने को मिल सकती है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="भूकंप में जान बचा सकता है Android का यह हिडन फीचर, तुरंत ऐसे करें एक्टिवेट" href=" target="_self">भूकंप में जान बचा सकता है Android का यह हिडन फीचर, तुरंत ऐसे करें एक्टिवेट</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version