<p style="text-align: justify;">अगर आप कम कीमत पर नया आईफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका आ रहा है. 23 सितंबर से फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल लाइव होने जा रही है. कंपनी ने पहले ही बता दिया था कि इस सेल में आईफोन 16 लाइनअप पर डिस्काउंट मिलेगा. अब यह जानकारी भी मिल गई है कि इस सेल में आप आईफोन 16 को 50,000 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं. ऐप्पल ने पिछले साल इस फोन को लॉन्च किया था. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>iPhone 16 के फीचर्स</strong></p>
<p style="text-align: justify;">2024 में लॉन्च हुए आईफोन 16 में 6.1 इंच का 60Hz OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस और सेरामिक शील्ड प्रोटेक्शन के साथ आता है. A18 प्रोसेसर वाले इस आईफोन में 8GB रैम दी गई है. यह ऐपल इंटेलीजेंस के फीचर्स को आसानी से हैंडल कर सकता है. कैमरा की बात करें तो इसके रियर में 48MP +12MP का डुअल सेटअप और फ्रंट में 12MP का लेंस मिलता है. ऐप्पल ने इस आईफोन में डेडिकेटिड कैमरा कंट्रोल बटन भी दी है और अब इस मॉडल के लिए iOS 26 अपडेट भी रिलीज हो गई है. पिछले साल सितंबर में इसे 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अब कितनी छूट मिलेगी?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">23 सितंबर से शुरू होने वाली सेल में आईफोन 16 51,999 रुपये की कीमत पर लिस्टेड होगा. अभी इस पर ‘नोटिफाई मी’ का बैनर लगा है, जिसका मतलब है कि केवल सेल के दौरान ही इस कीमत पर आईफोन 16 को खरीदा जा सकेगा. डिस्काउंट के साथ-साथ इस आईफोन पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट (3,653 रुपये तक) और फ्लिपकार्ट SBI कार्ड पर 2,600 रुपये तक की अतिरिक्त छूट पाई जा सकती है. इस तरह इस फोन की कीमत घटकर 50,000 रुपये से भी कम रह जाएगी. छूट के अलावा इस फोन पर एक्सचेंज बोनस का भी फायदा भी उठाया जा सकेगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="पावरफुल बैटरी और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Redmi 15R 5G, मिलेगी 12GB की रैम, जानें कीमत" href=" target="_self">पावरफुल बैटरी और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Redmi 15R 5G, मिलेगी 12GB की रैम, जानें कीमत</a></strong></p>
लूट मचने वाली है! इस सेल में 50,000 रुपये से भी कम में मिलेगा iPhone 16, पहले कभी नहीं टूटी इतनी कीमत
Related articles