वीडियो जनरेशन से लेकर डीप रिसर्च तक, Google Gemini और ChatGPT में से कौन-सा AI चैटबॉट है ज्यादा स्मार्ट? यहां जानिए

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">अगर आप एआई चैटबॉट्स इस्तेमाल करते हैं तो आपने चैटजीपीटी और जेमिनी का नाम तो सुना ही होगा. चैटजीपीटी को ओपनएआई ने डेवलप किया है तो जेमिनी को गूगल ने बनाया है. एआई चैटबॉट्स के क्षेत्र में दोनों ही बड़े नाम है. ये दोनों ही चैटबॉट्स इमेज जनरेशन से लेकर क्रिएटिव राइटिंग समेत कई काम कर लेते हैं. दोनों के ही फ्री वर्जन अवेलेबल हैं और ये वेब ब्राउज कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि अलग-अलग मामलों में इन दोनों में से कौन-सा ज्यादा स्मार्ट है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>AI मॉडल्स</strong></p>
<p style="text-align: justify;">चैटजीपीटी के पास मॉडल्स की दो प्राइमरी- 4-सीरीज और o-सीरीज है. 4-सीरीज जहां कन्वर्सेशनल और फ्लैगशिप लाइन है, वहीं o-series कॉम्प्लेक्स रीजनिंग के लिए है. इसी तरह गूगल जेमिनी में भी जनरल पर्पज के लिए फ्लैश सीरीज और जटिल कामों के लिए प्रो सीरीज है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>वेब सर्च</strong></p>
<p style="text-align: justify;">चैटजीपीटी और जेमिनी दोनों ही वेब से अप-टू-डेट इंफोर्मेशन दे सकते हैं. चैटजीपीटी अपने रिस्पॉन्स में आर्टिकल टाइटल्स देता है, जहां से सीधा सोर्स पर जाया जा सकता है. जरूरत पड़ने पर यह रिस्पॉन्स में पिक्चर भी उपलब्ध करवा सकता है. इस मामले में जेमिनी थोड़ा पीछे रह जाता है. यह सोर्स का पूरा नाम और आर्टिकल टाइटल्स नहीं दिखाता. केवल गूगल एआई मोड सेलेक्ट करने पर ये टाइटल और इमेज दिखाता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>डीप रिसर्च</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ये दोनों ही चैटबॉट लंबी-लंबी रिपोर्ट्स जनरेट कर सकते हैं. हालांकि, दोनों में बड़ा अंतर सोर्सिंग का है. जेमिनी जहां चैटजीपीटी की तुलना में अधिक सोर्स दिखाता है, वहीं चैटजीपीटी इन-टेक्स्ट हाईलाइट के साथ सोर्स को स्पष्ट करता है. चैटजीपीटी की रिपोर्ट्स पढ़ने में आसान होती हैं, वहीं जेमिनी एकेडमिक स्टाइल में थोड़ी जटिल रिपोर्टस तैयार करता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इमेज जनरेशन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इमेज जनरेशन में चैटजीपीटी कमाल करता है. यह हर तरह के प्रॉम्प्ट से इमेज जनरेट कर सकता है. भले ही इससे जनरेट हुई इमेजेज एकदम परफेक्ट नहीं होती, लेकिन इसकी इमेज में एरर कम होते हैं. दूसरी तरफ जेमिनी की इमेज विजुअली शानदार होती है और यह जल्दी इमेज जनरेट करता है, लेकिन कई बार इनमें एरर नजर आते हैं. जटिल प्रॉम्प्ट पर यह ठीक तरीके से इमेज जनरेट नहीं कर पाता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>वीडियो जनरेशन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वीडियो जनरेशन में जेमिनी का कोई जवाब नहीं है. जेमिनी अभी Veo 3 मॉडल का इस्तेमाल कर वीडियो जनरेट करता है, जो एकदम असली जैसे नजर आते हैं. यह जनरेटेड क्लिप्स को एक्सटेंड और फोटो को एनिमेट करने जैसे फीचर देता है. ये फीचर चैटजीपीटी से गायब है. वीडियो जनरेशन के मामले में चैटजीपीटी जेमिनी का मुकाबला नहीं कर सकता.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="फोन में पानी चला गया तो भूलकर भी न कर दें यह काम, छोटी-सी गलती पड़ सकती है महंगी" href=" target="_self">फोन में पानी चला गया तो भूलकर भी न कर दें यह काम, छोटी-सी गलती पड़ सकती है महंगी</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version