सिर्फ नेपाल ही नहीं, पाकिस्तान और चीन समेत इन देशों में भी लग चुका है सोशल मीडिया पर बैन, जानें कारण

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">नेपाल में सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन लगाने के बाद भारी विरोध प्रदर्शन शुरु हो गया जिसनें अब हिंसक रूप ले लिया है. सरकार ने नियम न मानने का हवाले देते हुए फेसबुक, यूट्यूब और व्हाट्सऐप समेत कई सोशल मीडिया ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिए थे. इसके बाद देशभर में हुए हिंसक प्रदर्शनों में 20 लोगों की मौत हो गई और 300 घायल हुए हैं. यह पहली बार नहीं है, जब किसी देश ने सोशल मीडिया पर पाबंदी लगाई है. इससे पहले भी कई देश ऐसा कर चुके हैं. आइए इन देशों की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>चीन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">2009 में शिनजियांग प्रांत में हुए दंगों के बाद चीनी सरकार ने फेसबुक, एक्स और गूगल जैसी कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया था. सरकार ने पॉलिटिकल कंट्रोल बनाए रखने, सरकार विरोधी जानकारी को लोगों तक पहुंचने से रोकने और कथित तौर पर अपने नागरिकों को विदेशी प्रभाव से बचाए रखने के लिए यह प्रतिबंध लगाया था. विदेशी ऐप्स पर यह बैन अभी तक जारी है और यहां केवल लोकल कंपनियों की ऐप्स यूज की जा सकती हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ईरान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ईरान में भी 2009 से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पाबंदी लगी हुई है और यहां फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप जैसी ऐप्स को एक्सेस नहीं किया जा सकता. सरकार विरोधी आंदोलनों के परिणामस्वरूप यह पाबंदी लगाई गई थी. हालांकि, यह बैन पूरी तरह कामयाब नहीं हो सका और अब यहां लोग VPN के जरिए सोशल मीडिया ऐप्स यूज कर रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>तुर्किये</strong></p>
<p style="text-align: justify;">तुर्किये ने भी आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई और सुरक्षा के नाम पर फेसबुक, यूट्यूब और विकीपीडिया जैसी ऐप्स पर पाबंदी लगाई थी. 2014 में लगाया गया यह बैन 2016 में हटाना पड़ा. यह अस्थाई बैन साबित हुआ और सरकार को बाद में अपना फैसला वापस लेना पड़ा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मिस्र</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मिस्र में 2011 में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए थे और इसे अरब स्प्रिंग के नाम से जाना जाता है. कई लोग इसे सोशल मीडिया के जरिए आया पहला बड़ा बदलाव मानते हैं. देशभर में हुए इस प्रदर्शन के कारण वहां की सरकार गिर गई थी. इसके बाद यहां सोशल मीडिया ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पाकिस्तान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी 2021 से लेकर 2011 तक यूट्यूब, एक्स और टिकटॉप पर पाबंदी रही थी. पाकिस्तान सरकार ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने और अश्लीलता फैलाने के आरोपों पर कार्रवाई करते हुए इन प्लेटफॉर्म्स को बैन कर दिया था. हालांकि, बाद में यह फैसला वापस लेना पड़ा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रूस</strong></p>
<p style="text-align: justify;">2022 में यूक्रेन के साथ युद्ध शुरू के बाद रूस ने फेसबुक और इंस्टाग्राम समेत कई ऐप्स को बैन कर दिया था. रूस का कहना था कि ये ऐप्स युद्ध प्रोपेगेंडा को बढ़ावा दे रही हैं. अब इनकी जगह लोकल ऐप्स को प्रमोट किया जा रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="iPhone 17 Series में मिली अब तक की सबसे दमदार बैटरी, आईफोन 16 मॉडल्स को छोड़ दिया इतना पीछे" href=" target="_self">iPhone 17 Series में मिली अब तक की सबसे दमदार बैटरी, आईफोन 16 मॉडल्स को छोड़ दिया इतना पीछे</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version