हर साल सितंबर में ही क्यों नई iPhone सीरीज लॉन्च करती है Apple? 1-2 नहीं, इसके पीछे हैं कई कारण, जानिए

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">Apple iPhone 17 Series का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. 9 सितंबर को कंपनी इस सीरीज के साथ एयरपॉड्स और वॉचेज समेत कई प्रोडक्ट्स से पर्दा उठा देगी. हर साल की तरह इस साल भी ऐप्पल ने यह इवेंट सितंबर में आयोजित किया है. ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ सकते हैं कि हर साल ऐप्पल सितंबर में ही अपना यह इवेंट आयोजित क्यों करती है. आइए इसके पीछे के कारण जानते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>होलीडेज सेल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सितंबर में नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर ऐप्पल अपने ग्राहकों के सामने नई पसंद रख देती है. साल की चौथी तिमाही में थैंक्सगिविंग, ब्लैक फ्राइडे, क्रिसमस और भारत में <a title="दिवाली" href=" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a> समेत कई बड़े त्योहार आते हैं. इस मौके पर कंपनी की सेल में उछाल आता है. इसके अलावा अमेरिका में यह बैक-टू-स्कूल सीजन होता है. ऐसे में लोग वहां पर एकेडमिक ईयर की शुरुआत में नए डिवाइस खरीदना पसंद करते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऐप्पल का फिस्कल कैलेंडर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ऐप्पल का फिस्कल ईयर सितंबर में पूरा होता है. इसलिए कंपनी नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करती है, जिससे उसे साल के अंत में बिक्री में उछाल देखने को मिलता है. इससे नए फिस्कल ईयर की शुरुआत से ही निवेशकों का कंपनी पर भरोसा बढ़ जाता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई चेन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ऐप्पल हर साल जून-अगस्त के बीच में आईफोन का मास प्रोडक्शन शुरू करती है, जो सितंबर तक आते-आते अपने चरम पर पहुंच जाता है. इसलिए सितंबर में लॉन्चिंग के समय तक दुनियाभर में कंपनी की इन्वेंट्री स्टेबल हो जाती है और सप्लाई की दिक्कत नहीं रहती.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>iOS रिलीज साइकिल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ऐप्पल हर साल आईफोन सीरीज के लगभग साथ ही नया iOS वर्जन लॉन्च करती है. दरअसल, जून में होने वाले कंपनी के WWDC इवेंट के बाद डेवलपर्स को सितंबर तक ऐप्स डेवलेप और टेस्ट करने के लिए समय मिल जाता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ट्रेडिशन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">2012 में आईफोन 5 की लॉन्चिंग के समय से ही ऐप्पल हमेशा सितंबर में नई सीरीज लॉन्च करती आ रही है. इस वजह से यह एक ट्रेडिशन बन गई है और यह इवेंट भी खास बन गयाहै. यूजर्स, मीडिया और कंपीटिटर्स की इस पर नजरें टिकी रहती हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="सिर्फ iPhone ही नहीं, Apple Event में लॉन्च होंगे नए Airpods समेत कई प्रोडक्ट्स, देखें पूरी लिस्ट" href=" target="_self">सिर्फ iPhone ही नहीं, Apple Event में लॉन्च होंगे नए Airpods समेत कई प्रोडक्ट्स, देखें पूरी लिस्ट</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version