<p style="text-align: justify;"><strong>Apple iPhone 17 Series Launched:</strong> लंबे इंतजार के बाद ऐप्पल ने आखिरकार आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में 4 मॉडल लॉन्च किए गए हैं. स्टैंडर्ड मॉडल आईफोन 17 के साथ-साथ इस सीरीज में अल्ट्रा-स्लिम आईफोन 17 एयर, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स को लॉन्च किया गया है. कंपनी ने प्लस मॉडल को बंद कर उसकी जगह एयर मॉडल उतारा है. iphone 17 5 कलर में आएगा, आइए जानते हैं कि इनमें से किस मॉडल में क्या-क्या फीचर्स मिले हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आईफोन 17 </strong></p>
<p style="text-align: justify;">यह फोन 6.3 इंच के 120Hz रिफ्रेश रेट वाले ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है. एल्युमिनियम और ग्लास फिनिशिंग वाला यह मॉडल 7.3mm मोटा है. इसे ऐप्पल की लेटेस्ट A19 चिप दी गई है, जिसे 8GB रैम के साथ पेयर किया गया है. इसके रियर में 48MP+12MP का डुअल कैमरा सेटअप कैमरा है. आईफोन 17 के फ्रंट में सेंटर स्टेज कैमरा है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>iPhone एयर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इसकी मोटाई 5.6mm है. इसकी ड्यूरेबिलिटी का भी ध्यान रखा गया है और यह सेरेमिक शील्ड के साथ आएगा. इसका फ्रेम टाइटैनियम से बनाया गया है और यह चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. इसे A19 Pro चिपसेट से लैस किया गया है. कंपनी का कहना है कि यह अब तक का सबसे एनर्जी-एफिशिएंट आईफोन होगा. इसके रियर में 48MP फ्यूजन कैमरा और फ्रंट में 18MP का सेंटर स्टेज कैमरा मिलता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>iPhone 17 प्रो</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस बार ऐप्पल ने प्रो मॉडल को नए रियर लुक के साथ लॉन्च किया है. इसमें प्रोमोशन टेक्नोलॉजी और ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले सपोर्ट के साथ 6.3 इंच की स्क्रीन दी गई है. एंटी-रिफ्लेक्टिव डिस्प्ले वाला यह फोन एल्युमिनियम और ग्लास फिनिशिंग के साथ आया है. इसकी मोटाई 8.7mm है. इसके A19 Pro चिपसेट को 12GB रैम के साथ पेयर किया गया है और यह वैपर चैंबर कूलिंग के साथ लॉन्च हुआ है. कैमरा की बात करें तो इसके रियर में 48MP+48MP+48MP के ट्रिपल सेटअप और फ्रंट में 18MP सेंटर स्टेज फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ-साथ डुअल कैमरा रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आईफोन 17 प्रो मैक्स</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इसकी बैटरी और डिस्प्ले को छोड़ दिया जाए तो बाकी सारे फीचर्स प्रो मॉडल वाले हैं. सीरीज का यह फ्लैगशिप डिवाइस 6.9 इंच के ऑलवेज-ऑन, एंटी रिफ्लेक्टिव और प्रोमोशन टेक्नोलॉजी वाले डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है. इस फोन को भी एल्युमिनियम और ग्लास फिनिशिंग, A19 Pro चिपसेट और वैपर चैंबर कूलिंग से लैस किया गया है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कितनी है कीमत और कब कर पाएंगे ऑर्डर?</strong></p>
<ul>
<li style="text-align: justify;"><strong>आईफोन 17- 799 डॉलर</strong></li>
<li style="text-align: justify;"><strong>आईफोन एयर- 999 डॉलर</strong></li>
<li style="text-align: justify;"><strong>आईफोन 17 प्रो- 1099 डॉलर</strong></li>
<li style="text-align: justify;"><strong>आईफोन 17 प्रो मैक्स- 1199 डॉलर</strong></li>
<li style="text-align: justify;">
<p>आईफोन 17 सीरीज की कीमत कितनी?</p>
<p>इन्हें शुक्रवार से प्री-बुक किया जा सकता है और इनकी बिक्री 19 सितंबर से शुरू होगी.</p>
</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="iPhone 17 लॉन्च के साथ बेहद सस्ते हो जाएंगे ये मॉडल्स, हो जाएगी हजारों की बचत, यहां जानिए सारी जानकारी" href=" target="_self">iPhone 17 लॉन्च के साथ बेहद सस्ते हो जाएंगे ये मॉडल्स, हो जाएगी हजारों की बचत, यहां जानिए सारी जानकारी</a></strong></p>
Apple iPhone 17 Series Launched: गजब लुक और धाकड़ फीचर्स, आ गए नए आईफोन, जानें स्पेसिफिकेशंस और कीमत
Related articles