Oppo F31 5G Series की लॉन्च डेट आई सामने, 7000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा समेत मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Oppo F31 5G Series Launch Date:</strong> मोबाइल कंपनी Oppo अगले हफ्ते भारतीय बाजार में दो नए फोन लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि वह 15 सितंबर को अपनी F31 सीरीज लॉन्च करेगी. इसके टीजर पोस्टर में कंपनी ने दो नए डिवाइस दिखाए हैं. इनमें से एक गोल्डन और दूसरा डार्क ब्लू कलर में है और इनके रियर में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है. ओप्पो ने इस सीरीज को ‘ड्यूरेबल चैंपियन’ टैगलाइन दी है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सीरीज में हो सकते हैं तीन फोन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट्स के मुताबिक, चाइनीज कंपनी अपनी F31 सीरीज में F31, F31 Pro और F31 Pro+ समेत तीन नए डिवाइस लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है कि तीनों ही मॉडल IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएंगे. इसका मतलब है कि ये लगभग 30 मिनट तक पानी में रह सकते हैं. इनमें डस्ट रजिस्टेंस भी मिलेगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या होंगे फीचर्स?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Oppo F31 में 6.57 इंच का120Hz AMOLED डिस्प्ले और मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर मिल सकता है, जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा. इसमें 50 MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. इस फोन के 7,000mAh बैटरी और 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है.</p>
<p style="text-align: justify;">Oppo F31 Pro की बात करें तो इसमें डिस्प्ले F31 वाला रह सकता है, लेकिन प्रोसेसर में बदलाव होगा. इसे मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 चिप से लैस किया जाएगा. रियर कैमरा सेटअप भी पहले मॉडल जैसा होगा, लेकिन फ्रंट कैमरा 32MP का हो सकता है. F31 Pro+ में और ज्यादा फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसमें 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले और Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है. इसकी बेस स्टोरेज 256GB होने की उम्मीद है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कितनी रह सकती है कीमत?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अभी तक इस सीरीज की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन पिछले साल लॉन्च हुई सीरीज के आधार पर अनुमान लगाएं तो F31 20-25 हजार, F31 Pro 25-30 हजार और F31 Pro+ 30-35 हजार रुपये की रेंज में लॉन्च हो सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>किससे होगा मुकाबला?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ओप्पो की अपकमिंग सीरीज के बेस मॉडल Oppo F31 का सीधा मुकाबला Realme 15T 5G से होगा. रियलमी के इस फोन में भी 7000mAH की पावरफुल बैटरी मिलती है. यह डायमेंसिटी 6400 MAX प्रोसेसर और 50MP प्राइमरी कैमरे से लैस है. इस फोन की कीमत 20,999 रुपये है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="9 सितंबर को ऐप्पल का इवेंट, iPhone 17 series और Watch Ultra 3 समेत ये प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च" href=" target="_self">9 सितंबर को ऐप्पल का इवेंट, iPhone 17 series और Watch Ultra 3 समेत ये प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version