Elon Musk’s Twitter New Sign X Removed From The Headquarter In San Francisco Due To Neighbour Complaints

- Advertisement -


अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को (san francisco) स्थित हेडक्वार्टर पर हाल में लगाए गए ट्विटर (twitter) के नए साइन एक्स (X)को नीचे उतारना पड़ा. चमकता हुआ साइन लगाने के लिए कंपनी को फटकार लगाई गई. दरअसल, यह साइन इतना चमक रहा था कि आस-पास के रहने वाले लोगों को इससे परेशानी हो रही थी और उन्होंने ट्विटर के खिलाफ 24 शिकायतें दर्ज करा दी थी. इसी वजह से एक्शन लेते हुए पुलिस ने इसे नीचे उतारवाया. आपको बता दें, एलन मस्क (Elon Musk) की तरफ से ट्विटर की रीब्रांडिंग की जोरदार तैयारी है. कंपनी ट्विटर को अब नए नाम एक्स (X) ब्रांड के तौर पर पेश कर रही है. 

सुरक्षा चिंताओं के चलते हटाने की परमिशन दी गई

पिछले सप्ताह व्यापक बदलावों की अनाउंसमेंट के बाद से यह साइनेज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की रीब्रांडिंग में लेटेस्ट कोशिश थी. npr.org की खबर के मुताबिक, टेक्निकल तौर पर साइन को हटाने के लिए बिल्डिंग परमिट की भी जरूरत होती है, लेकिन सैन फ्रांसिस्को भवन निरीक्षण विभाग के प्रवक्ता पैट्रिक हन्नान ने बताया कि सुरक्षा चिंताओं के चलते हटाने की परमिशन दी गई थी. साइन को महज तीन दिनों से भी कम समय में उतारना पड़ गया.

परमिट उल्लंघन का रहा था मामला 

शिकायत के बाद जब एक शहर निरीक्षक शुक्रवार को ट्विटर (twitter) के मुख्यालय में कंपनी को उसके परमिट उल्लंघन के बारे में सचेत करने और छत पर स्थित साइन का मूल्यांकन करने गया था. इसी के बाद इंस्पेक्टर ने स्पष्ट किया कि बिना परमिट के किसी भी साइनेज को हटा दिया जाना चाहिए. इंस्पेक्टर शनिवार को फिर छत का दौरा करने मुख्यालय आए और कंपनी को चेतावनी भी दी थी.

ट्विटर ने लगाया आरोप

ट्विटर (twitter) ने एक ट्वीट में आरोप लगाया गया कि सैन फ्रांसिस्को के अधिकारी मस्क को एक्स (X) चिह्न हटाने के लिए मजबूर करने की कोशिश कर रहे थे, ट्विटर प्रमुख ने शनिवार को हंसते-रोते इमोजी के साथ जवाब दिया. पिछले सोमवार को सैन फ्रांसिस्को शहर में उचित परमिट के बिना ट्विटर के रीयल साइन, जिसमें इसका नाम और प्रतिष्ठित ब्लू बर्ड शामिल है, को हटाने या पैदल यात्री सुरक्षा उपायों के हिस्से के रूप में फुटपाथ को टेप करने को लेकर ट्विटर पहले से ही विवाद में था.

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version