Google Launches Android 14 OS It Will Provide Many Great Features In Smartphones

- Advertisement -


Android 14 OS : गूगल ने 4 अक्टूबर को न्यूयॉर्क में मेड बाय गूगल 2023 इवेंट का आयोजन किया, जिसमें गूगल ने पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो फोन लॉन्च किए. साथ में गूगल ने पिक्सल वॉच 2 और पिक्सल बड्स प्रो को भी लॉन्च किया. इस सबके बीच गूगल ने एंड्रॉयड 14 OS को भी पहली बार लोगों को इंट्रोड्यूस कराया, जो कि पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो फोन में दिया गया है.

आपको बता दें Android 14 OS फिलहाल गूगल के फोन्स के लिए रोल आउट होगा, जिसे बाद में सभी एंड्रॉयड फोन्स के लिए रोल आउट किया जाएगा. अगर आप भी एंड्रॉयड यूजर्स हैं, तो आपको भी एंड्रॉयड 14 OS के बारे में जान लेना चाहिए. आइए जानते हैं एंड्रॉयड 14 OS के बारे में….

Android 14 के फीचर्स 

  • एंड्रॉयड 14 में कई नए फीचर्स हैं. सरफेस और ओएस स्तर पर कई छोटे-बड़े सुधार किए गए हैं जो पूरे एंड्रॉयड अनुभव को बढ़ाते हैं.
  • नए अपडेट में आप ब्लैक-एंड-व्हाइट थीम को ओएस पर सेट कर सकते हैं और अपने फोन को बिल्कुल नया लुक दे सकते हैं. इसके साथ एआई वॉलपेपर का भी सपोर्ट दिया गया है.
  • पूर्व-निर्धारित सुझावों (संकेतों के रूप में) के माध्यम से, आप अपने एंड्रॉयड फोन पर एआई-जनरेटेड वॉलपेपर रख सकते हैं.
  • अब आप लॉक स्क्रीन पर एप शॉर्टकट एक्सेस कर सकते हैं और इसके फॉन्ट, कलर, लेआउट और विजेट सहित कई बदलाव कर सकते हैं.
  • नए अपडेट में यूजर्स एंड्रॉयड फोन को एक वेबकैम के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको बस यूएसबी केबल का उपयोग करके अपने फोन को पीसी/लैपटॉप से कनेक्ट करना होगा और अपने
  • एंड्रॉयड 14-रनिंग फोन के कैमरे को बड़ी मशीन के लिए वेबकैम के रूप में उपयोग करना होगा.
  • एचडीआर समर्थित डिस्प्ले वाले चुनिंदा स्मार्टफोन पर एंड्रॉयड 14 एचडीआर क्वालिटी में ऑन-डिवाइस फोटो और वीडियो देखने की सुविधा भी देता है. 

कैसे अपने फोन में डाउनलोड करें एंड्रॉयड 14

गूगल ने एंड्रॉयड 14 OS को फिलहाल गूगल फोन्स के लिए रोलआउट किया है. एक बार जब ये ऑपरेटिंग सिस्टम गूगल के फोन्स में इंस्टॉल हो जाएगा, तब उसके बाद इसे दूसरी कंपनियों के एंड्रॉयड फोन के लिए रोलआउट किया जाएगा. 

अगर आपके पास गूगल का फोन है, तो सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग को ओपन करना होगा, उसमें सबसे नीचे आपको सिस्टम टैप दिखाई देगा. जहां आपका सिस्टम अपडेड का एक्टिव ऑप्शन दिखाई देगा. इसे टैप करने पर आपका गूगल फोन अपडेट होना शुरू हो जाएगा. एक बार सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो जाए तो उसके बाद आपको अपने फोन को रीबूट कर लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें : 

Pixel 8 Pro vs iPhone 15 Pro : क्या कीमत का ही है अंतर या फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी हैं अलग? जानें यहां

 

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version