What Are The Main Differences Between Pixel 8 Pro Vs IPhone 15 Pro Know Everything Know Her

- Advertisement -


Pixel 8 Pro vs iPhone 15 Pro : गूगल ने 4 अक्टूबर को Pixel 8 और Pixel 8 Pro फोन लॉन्च कर दिया है. इन दोनों ही फोन्स की प्री-बुकिंग ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है. आपको बता दें बीते महीने 12 सितंबर को एप्पल ने भी अपनी आईफोन 15 सीरीज लॉन्च की थी, जिसमें कंपनी ने iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 pro max लॉन्च किया था. ऐसे में हम आपके लिए Pixel 8 Pro और आईफोन 15 Pro का कंपेरिजन लेकर आए हैं. आइए जानते हैं कि इन दोनों फोन्स की कीमत में ही अंतर है या इनके फीचर्स भी अलग हैं.

Pixel 8 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Pixel 8 Pro में 6.7-इंच Super Actua डिस्प्ले मिलती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इसमें आपको 2400 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है. दोनों स्मार्टफोन गूगल के इनहॉउस Tensor G3 चिपसेट पर काम करते हैं. Pixel 8 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप कंपनी देती है जिसमें 48MP का अल्ट्रावाइड, 50MP का वाइड लेंस और 48MP का टेलीफोटो लेंस 5x ऑप्टिकल जूम के साथ मिलता है. फ्रंट में 10.5MP का कैमरा मिलता है. प्रो मॉडल में एक टेम्परेचर सेंसर भी मिलता है जिसकी मदद से आप अपना बॉडी टेम्परेचर मांप सकते हैं. Pixel 8 Pro में 5050 एमएएच की बैटरी 30 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है.

iPhone 15 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

आईफोन 15 प्रो में 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 2556×1179 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 120HZ का रिफ्रेश रेट मिलता है. एप्पल का ये फोन iOS17 पर रन करता है और एप्पल ने लेटेस्ट A17 Pro चिपसेट दिया है. साथ ही iPhone 15 Pro में एक्शन बटन, डाइनामिक आईलैंड, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले, वॉटर और डस्ट के लिए IP68 रेटिंग दी गई है.

iPhone 15 Pro के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48MP का वाइड कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12 MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 12MP का कैमरा दिया गया है. बैटरी की बात करें तो iPhone 15 Pro में 23 घंटे की प्लेबैक वीडियो की वारंटी मिलती है.

Pixel 8 Pro vs iPhone 15 Pro की कीमत

गूगल ने Pixel 8 Pro को 93,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया है, जिस पर फिलहाल 9000 रुपये का बैंक डिस्काउंट, 4000 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. वहीं iPhone 15 Pro को 1,34,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया गया है. 

यह भी पढ़ें : 

Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro की प्री-बुकिंग शुरू, लॉन्च होते ही कंपनी ने लगाई डिस्काउंट की भरमार, डिटेल जानिए

 

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version