New Variant Of Google Pixel 8 Pro Launched Now Also Available In 256 GB Storage

- Advertisement -


Google Pixel 8 Pro : गूगल ने 4 अक्टूबर को इंडिया सहित ग्लोबल मार्केट में पिक्सल 8 सीरीज के दो नए स्मार्टफोन Pixel 8 और Pixel 8 Pro को लॉन्च किया था. जब कंपनी ने पिक्सल 8 प्रो का 12GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट ही लॉन्च किया था, लेकिन अब कंपनी ने Google Pixel 8 Pro का 256GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च कर दिया है, जिसमें यूजर्स को पावरफुल स्टोरेज कैपेसिटी के साथ बेहतरी परफॉर्मेंस मिलेगली. आइए जानते हैं Google Pixel 8 Pro की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में.

Google Pixel 8 Pro की कीमत 

गूगल पिक्सल 8 प्रो के 128GB स्टोरेज के वेरिएंट को इंडिया में 1,06,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. वहीं अब कंपनी ने Google Pixel 8 Pro के 256GB स्टोरेज के वेरिएंट को 1,13,999 रुपये में लॉन्च किया है, जिस पर कंपनी की ओर से डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है.

Google Pixel 8 Pro पर ऑफर

गूगल ने 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध करा दिया गया है. Google Pixel 8 Pro के इस वेरिएंट की कीमत 1,13,999 रुपये है. इसके साथ कुछ बैंक ऑफर्स दिए जा रहे हैं. SBI बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर 9,000 रुपये की छूट मिल सकती है. वहीं, 4,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा. भारत में, Google Pixel 8 Pro का नया वेरिएंट केवल ओब्सीडियन कलर में ही उपलब्ध कराया जाएगा.

Google Pixel 8 Pro के फीचर्स

यह फोन एंड्रॉइड 14 पर काम करता है. इसमें 6.7 इंच क्वाड-एचडी (1344×2992 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. गूगल का यह नया फोन टेंसर जी3 प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट है. इसमें टाइटन M2 सिक्योरिटी चिपसेट दिया गया है. इसके साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. दूसरा 48 मेगापिक्सल और तीसरा भी 48 मेगापिक्सल का है. फोन में 10.5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 5050 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 30 वॉट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है. फोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : 

Elon Musk को फॉलोअर का सुझाव आया पसंद, X ने लॉन्च किया ‘हैंडल मार्केटप्लेस’

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version