Dating App Tinder Update: टिंडर ने यूजर्स की प्रोफाइल पेज को और ज्यादा इंफोर्मेटिव और बातचीत को आसानी से शुरू करने के लिए ऐप में कुछ अपडेट दिए हैं. कंपनी प्रोफाइल प्रॉम्प्ट जैसे वार्तालाप प्रारंभकर्ता, प्रोफाइल क्विज़, बेसिक इनफार्मेशन टैग और डार्क मोड जैसी सुविधाएं लॉन्च कर रही है. यूजर्स अब अपनी प्रोफाइल पर “मेरे दिल की कुंजी है… “मेरी बकेट सूची में पहला आइटम है…. और दो सच और एक झूठ” जैसे संकेत लिख सकते हैं ताकि कोई भी इनका जवाब देकर बातचीत को शुरू कर पाए. इस तरह का फीचर पहले से डेटिंग ऐप Hinge में उपलब्ध है.
इसके अलावा टिंडर यूजर्स अपनी प्रोफाइल में क्विज भी डाल सकते हैं जिससे सामने वाला व्यक्ति उनके बारे में ज्यादा जानकारी हासिल कर सके. जैसे आप लिख सकते हैं- मेरे लिए एक परफेक्ट शनिवार वो है जिसमें नाच गाना और ड्रिंक्स हों. साथ ही यूजर्स अपनी प्रोफाइल में बेसिक इंफोर्मेटिव टैग्स डालकर खुद के इंट्रेस्ट के बारे में सामने वाले व्यक्ति को बता सकते हैं. जैसे अगर आपको सिंगिंग, डांसिंग, ट्रेवेल्लिंग आदि पसंद है तो आप इसे टैग के फॉर्म में प्रोफाइल में डाल सकते हैं. इससे सामने वाला यूजर आपके बारे में समझ पाएगा और आप दोनों इंट्रेस्ट के आधार पर कनेक्ट कर पाएंगे.
टिंडर यूजर इंटरफेस में भी बदलाव कर रहा है और कई नए एनिमेशन कंपनी ने ऐप में दिये हैं. इसके अलावा डार्क मोड भी कंपनी लेकर आई है. इससे पहले कंपनी ने मैच मेकर्स नाम से एक सुविधा यूजर्स को दी थी जिसमें आपके दोस्त अलग-अलग लोगों को आपको रिकमेंड कर सकते हैं.
ऐप पर खूब हो रहे स्कैम
बता दें, टिंडर ऐप पर जमकर स्कैम भी हो रहे हैं. हाल फिलहाल में कई ऐसे मामले सामने आये हैं जहां ठगों ने अलग-अलग तरीके से लोगों को अपने जाल में फसाया है. अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ध्यानपूर्वक किसी के साथ जुड़े और अपनी निजी डिटेल्स किसी भी परिस्थिति में सामने वाले के साथ शेयर न करें. किसी भी प्रोफाइल से जुड़ने पर ये जरूर कन्फर्म करें की सामने वाला व्यक्ति ऑथेंटिक है या नहीं.
यह भी पढ़ें:
कूरियर स्कैम में 66 साल के बुजुर्ग ने गवाएं 1.52 करोड़ रुपये, आप मत करना ये गलती