Samsung के इन पुराने स्मार्टफोन में भी आएंगे Galaxy AI फीचर्स, लिस्ट में ढूंढ़ें अपने फोन का नाम

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Samsung Galaxy AI Features:</strong>&nbsp; सैमसंग कंपनी ने जनवरी 2024 में अपने स्मार्टफोन के लिए एक खास फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम Galaxy AI है. एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस. यह एक नई टेक्नोलॉजी है, जो पिछले कुछ महीनों से काफी चर्चाओं में है. इस फीचर की मदद से इंसानों के कई मुश्किल आसान और चुटकी में हो जाते हैं. सैमसंग ने 17 जनवरी 2024 को अमेरिका के कैलिफॉर्निया में एक इवेंट का आयोजित किया था, जिसका नाम गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट था.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>सैमसंग का एआई फीचर</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">सैमसंग ने अपने इस इवेंट में हर साल की तरह अपनी नई एस सीरीज को लॉन्च किया, जिसका नाम Samsung Galaxy S24 था. इस सीरीज के तहत सैमसंग ने तीन स्मार्टफोन्स को लॉन्च किए. सैमसंग के इन तीनों स्मार्टफोन में सबसे खास चीज गैलेक्सी एआई फीचर था, जो अभी तक किसी भी स्मार्टफोन में देखने को नहीं मिला था. सैमसंग ने गैलेक्सी एआई के जरिए अपने स्मार्टफोन में कई एआई फीचर्स को शामिल किया, जिसके जरिए यूजर्स के कई खास काम काफी आसान हो जाएंगे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">गैलेक्सी एआई फीचर्स में सर्किल टू सर्च (Circle to Search), लाइव ट्रांसलेट (Live Translate), नोट असिस्टेंट (Note Assistant), और फोटो असिस्टेंट (Photo Assistant) जैसे फीचर्स शामिल हैं. सैमसंग ने अपने इवेंट में बताया था कि ये फीचर्स कैसे काम करते हैं, और हमने भी आपको अपने एक <a title="खास आर्टिकल" href=" target="_self">खास आर्टिकल</a> में इन फीचर्स के बारे में जानकारी दी थी.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>पुराने सैमसंग फोन में भी आएंगे एआई फीचर्स</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">सैमसंग ने अपने इन खास फीचर्स को अपनी नई प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज में शामिल किया था, लेकिन अब कंपनी अपने इन खास फीचर्स को सैमसंग के पुराने स्मार्टफोन में भी लॉन्च करने वाली है. सैमसंग के यूके वेबसाइट पर गैलेक्सी एआई फीचर्स वाले पुराने सैमसंग स्मार्टफोन की लिस्ट दिखाई दे रही है. इस लिस्टिंग को सबसे पहले एक जाने-माने टिप्स्टप मिशाल रहमान ने देखा था. हालांकि, सैमसंग इंडिया वेबसाइट पर भी एक ऐसी ही लिस्टिंग देखी गई है, जिससे पता चल रहा है कि गैलेक्सी एआई फीचर्स सैमसंग के किन पुराने स्मार्टफोन में आने वाले हैं. आइए हम आपको सैमसंग के इन स्मार्टफोन की लिस्ट दिखाते हैं.</p>
<ul>
<li style="text-align: justify;">Samsung &nbsp;Galaxy S23</li>
<li style="text-align: justify;">Samsung &nbsp;Galaxy S23 Plus</li>
<li style="text-align: justify;">Samsung &nbsp;Galaxy S23 Ultra</li>
<li style="text-align: justify;">Samsung &nbsp;Galaxy S23 FE</li>
<li style="text-align: justify;">Samsung &nbsp;Galaxy Z Fold 5</li>
<li style="text-align: justify;">Samsung &nbsp;Galaxy Z Flip 5</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;">इन स्मार्टफोन के अलावा Galaxy Tab S9 में भी &nbsp;गैलेक्सी एआई फीचर्स आने वाले हैं, लेकिन &nbsp;इसके बारे में कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. अब देखना होगा कि सैमसंग के इन फोन में कब तक ये फीचर्स आते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="यह भी पढ़ें: बाप रे बाप! इतनी कम कीमत में मिल रहा इंडियन कंपनी का ‘मेड इन इंडिया’ स्मार्टफोन, देखें खूबसूरत पिक्चर्स" href=" target="_self">यह भी पढ़ें: बाप रे बाप! इतनी कम कीमत में मिल रहा इंडियन कंपनी का ‘मेड इन इंडिया’ स्मार्टफोन, देखें खूबसूरत पिक्चर्स</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version