<p style="text-align: justify;"><strong>Swiggy in Train:</strong> भारत एक ऐसा देश हैं, जहां रेलगाड़ी यानी ट्रेन से सफर करने वाले करोड़ों लोग रहते हैं. हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन की यात्रा करते हैं, और इस दौरान यात्रियों के मन में सबसे बड़ा सवाल खाने को लेकर होता है. लंबी यात्रा करने वाले लोगों को ट्रेन में अच्छा खाना नहीं मिल पाता है, लेकिन अब शायद उनकी समस्या खत्म हो सकती है, क्योंकि ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप स्विगी ने आईआरसीटीसी से साझेदारी कर ली है. इस वजह से अब ट्रेन में यात्रा करने के दौरान भी यात्री स्विगी ऐप के जरिए अपना पसंदीदा खाना चलती हुई ट्रेन में भी सीधा अपनी सीट पर मंगवा सकते हैं. आइए हम आपको इस नई सुविधा के बारे में जानकारी देते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>ट्रेन में खाना पहुंचाएगा स्विगी</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी ने स्विगी दोनों ने मिलकर यात्रियों को चलती ट्रेन में उनके सीट तक उनका पसंदीदा खाना पहुंचाने का लक्ष्य बनाया है. फिलहाल, इस सुविधा को सिर्फ 4 स्टेशनों पर शुरू किया गया है, जिसमें बेंगलुरु, भुवनेश्वर, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम शामिल हैं. हालांकि, आने वाले दिनों में इस सुविधा को भारत के अन्य स्टेशनों पर भी शुरू की जा सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि, आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने ट्रेन में यात्रियों को खाना पहुंचाने के लिए पहली बार किसी फूड डिलीवरी ऐप से हाथ मिलाया हो. आईआरसीटीसी ने पिछले साल अक्टूबर में Zomato के साथ भी पार्टनरशिप की थी, जो भारत के कई स्टेशनों पर फूड डिलीवरी सर्विस देते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कैसे करेंगे ऑर्डर?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">ट्रेन में यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी से ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्री आसानी से IRCTC ई-कैटेगरिंग पोर्टल के जरिए अपना पीएनआर नंबर डालकर खाना ऑर्डर कर सकते हैं. इस दौरान यात्री उसी ऐप में रेस्टोरेंट का नाम, खाना या अपने किसी पसंदीदा रेस्टोरेंट से भी खाना ऑर्डर कर सकते हैं. यात्री खाने की पेमेंट ऑनलाइन या कैश ऑन डिलीवरी भी कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें:</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Samsung ने लॉन्च किया 100 से वर्कआउट मोड्स वाला फिटनेस ट्रैकर, जानें कीमत और फीचर्स" href=" target="_self">Samsung ने लॉन्च किया 100 से वर्कआउट मोड्स वाला फिटनेस ट्रैकर, जानें कीमत और फीचर्स</a></strong></p>
Swiggy ने IRCTC के साथ की पार्टनरशिप, अब ट्रेन में नहीं होगी खाने की दिक्कत
Related articles