क्या होगी iPhone 16 Pro Max की कीमत? प्राइस से लेकर डिजाइन तक जानें सबकुछ

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>iPhone 16 Pro Max Details:</strong> एप्पल ने हाल ही में अपने लेट लूज इवेंट में लेटेस्ट आईपैड सीरीज को लॉन्च किया गया, जिसके बाद अब आईफोन 16 की खूब चर्चा है. जानकारी के मुताबिक, एप्पल हर बार की तरह इस बार भी सितंबर महीने में अपनी नई आईफोन सीरीज को लॉन्च कर सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;">इस सीरीज में 4 आईफोन होने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं लॉन्चिंग से पहले ही आईफोन 16 प्रो मैक्स की लीक डिटेल्स सामने आई है, जिसमें फोन की प्राइस डिटेल्स के साथ ही इसके डिजाइ के बारे में जानकारी मिली है.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;">कब लॉन्च होगा iPhone 16 Pro Max?</h3>
<p style="text-align: justify;">आईफोन 16 सीरीज में प्रो मॉडल्स वाले आईफोन ज्यादा महंगे होंगे और सबसे ज्यादा कीमत iPhone 16 Pro Max की होगी. वैसे तो एप्पल की तरफ से इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन फोन की लीक डिटेल्स से यही सामने आया है कि यह फोन सितंबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><img src=" alt="iPhone 16 Pro MAX कब होगा लॉन्च? डिस्प्ले से लेकर कैमरा तक जानें पूरी डिटेल्स" width="587" height="330" /></p>
<h3 style="text-align: justify;">फोन की लीक डिटेल्स आई सामने&nbsp;</h3>
<p style="text-align: justify;">फोन के बारे में जानकारी रखने वाले विशेषज्ञों के मुताबिक, यूएस में iPhone 16 Pro Max की कीमत 1199 डॉलर (करीब 1 लाख 136 रुपये) &nbsp;होगी. भारत में इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है हालांकि इंपोर्ट टैक्स के बाद ये मंहगा मिलने वाला है. आईफोन 15 प्रो मैक्स भारत में 1 लाख 59 हजार 900 रुपये में लॉन्च किया गया था. वहीं iPhone 16 Pro Max में 10 हजार रुपये का हाइक देखने को मिल सकता है. इससे पहले&nbsp;अप्रैल में iPhone 16 सीरीज के चारों फोन की एक-एक डमी मॉडल्स लीक हुई थी, जिसमें फोन के डिजाइन के बारे में पता चला था.</p>
<h3 style="text-align: justify;">iPhone 16 Pro Max के संभावित फीचर्स</h3>
<p style="text-align: justify;">iPhone 16 Pro Max का स्क्रीन साइज पुराने आईफोन के प्रो मॉडल्स से ज्यादा बड़ा हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका स्क्रीन साइज़ 6.9 इंच हो सकता है. फोन के वजन में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. iPhone 16 Pro Max का वजन 225 ग्राम हो सकता है जबकि iPhone 15 Pro Max का वजन 221 ग्राम था.</p>
<p style="text-align: justify;">फोन के कैमरे को लेकर बताया जा रहा है कि iPhone 16 Pro Max का कैमरा मॉड्यूल पुराने डिजाइन का ही होगा जबकि iPhone 16 और iPhone 16 Plus के कैमरा मॉड्यूल को बदलकर वर्टिकल डिजाइन में आने वाला है.&nbsp;iPhone 16 Pro सीरीज के लिए एप्पल एक नई ए सीरीज की चिप्स डिजाइन कर रहा है, जो कि N3E 3-nanometer node पर बनी होगी. इसके साथ ही फोन में Action और Capture बटन दोनों मिलने की उम्मीद है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Mumbai Fraud: पार्ट-टाइम जॉब ने महिला को बनाया कंगाल! टास्क फ्रॉड में गंवाए 54 लाख रुपये" href=" target="_blank" rel="noopener">Mumbai Fraud: पार्ट-टाइम जॉब ने महिला को बनाया कंगाल! टास्क फ्रॉड में गंवाए 54 लाख रुपये</a>&nbsp;</strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version