अब ITR फाइल करना हुआ बच्चों का काम, बस WhatsApp पर जाकर ये स्टेप्स करने होंगे फॉलो

- Advertisement -



<p><strong>How to File ITR Using WhatsApp:</strong> इनकम टैक्स रिटर्न यानी ITR फाइल करने के लिए अक्सर आपको दिक्कत आती है और आप सोचते हैं कि इसे कैसे फाइल करें. लेकिन अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको एक आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आपको कहीं जाना नहीं पड़ेगा और आप घर बैठे खुद ही इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकेंगे.&nbsp;</p>
<p>दरअसल, क्लियरटैक्स ने टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए WhatsApp के जरिए आईटीआर फाइल करने की सुविधा शुरू की है. यह खासतौर पर गिग वर्कर्स के लिए शुरू किया गया है ताकि वो आसानी से रिफंड हासिल कर सकें. क्लियरटैक्स इस काम के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ले रहा है. टैक्सपेयर्स ITR 1 से लेकर ITR4 के बीच का कोई भी फॉर्म जमा कर सकते हैं.&nbsp;</p>
<h3>WhatsApp के जरिए कैसे फाइल करें ITR?</h3>
<ul>
<li>सबसे पहले ClearTax के WhatsApp Number को सेव कर लें और इस नंबर पर Hi भेज दें</li>
<li>यहां आपको 10 भाषाओं का विकल्प मिलेगा, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी और कन्नड़ समेत भाषाएं शामिल हैं</li>
<li>अब आपसे पैन, आधार और बैंक अकाउंट की बेसिक डिटेल्स नंबर मांगी जाएगी</li>
<li>आपके पास यहां 2 ऑप्शन रहेंगे, या तो आप इमेज डाउनलोड करके या ऑडियो/टेक्स्ट मैसेज भेजकर आसानी से डॉक्यूमेट्स सबमिट कर सकते हैं.</li>
<li>AI Bot यहां आपको हर स्टेप में गाइड करेगा और आईटीआी 1 या आईटीआर4 फॉर्म भरने में मदद करेगा.</li>
<li>फॉर्म फिल करने के बाद उसे दोबारा से अच्छे से रिव्यू कर लें और जरूरत पड़ने पर एडिट करें. इसके बाद अपनी सभी डिटेल्स को कंफर्म कर दें.</li>
<li>इसके बाद WhatsApp के माध्यम से सीधे सिक्योर पेमेंट के साथ प्रोसेस पूरा कर लें</li>
<li>इसे सबमिट करने के बाद आपको एकनॉलेजमेंट नंबर के साथ एक कन्फर्मेशन मैसेज भी प्राप्त होगा&nbsp;</li>
</ul>
<p><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p><strong><a title="मिनटों में कर पाएंगे Video Editing, AI करेगा पढ़ाई में मदद, आपके काम को बहुत आसान बनाएंगे ये Apps" href=" target="_blank" rel="noopener">मिनटों में कर पाएंगे Video Editing, AI करेगा पढ़ाई में मदद, आपके काम को बहुत आसान बनाएंगे ये App</a></strong></p>
<p>&nbsp;</p>
<p>&nbsp;</p>
<p>&nbsp;</p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version