पहले Foldable iPhone को लेकर बड़ा खुलासा, कई फीचर्स आए सामने, कीमत का भी मिला अंदाजा

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">Apple के पहले Foldable iPhone को लेकर पिछले काफी समय से लीक्स सामने आई रही हैं. अब एक ताजा लीक में इसके डिजाइन और कीमत का अंदाजा मिला है. बताया जा रहा है कि कंपनी इसे 2026 के आखिर तक या 2027 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है. बता दें कि सैमसंग समेत कई कंपनियां अपने फोल्डेबल फोन लॉन्च कर चुकी हैं, लेकिन फोल्डेबल आईफोन का इंतजार अभी खत्म नहीं हुआ है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>7.8 इंच की हो सकती है इनर स्क्रीन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट्स के अनुसार, बुक स्टाइल में आने वाले फोल्डेबल आईफोन में 7.8 इंच की क्रीज-फ्री इनर स्क्रीन और 5.5 इंच का आउटर डिस्प्ले दिया जा सकता है. फोल्ड होने पर इस आईफोन की मोटाई 9 से 9.5mm के बीच और अनफोल्ड होने पर 4.5 से 4.8mm के बीच रह सकती है. इसमें स्टेनलेस स्टील और टाइटैनियम से बने हिंज के साथ टाईटेनियम अलॉय केसिंग दी जा सकती है. इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप होगा. इसका फ्रंट कैमरा फोल्ड और अनफोल्ड दोनों ही स्थिति में काम करेगा. इसमें इंटरनल स्पेस बचाने के लिए फेसआईडी की जगह टचआईडी वाली साइड बटन दी जा सकती है. कंपनी इसे AI फीचर्स से लैस करने की योजना बना रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इसी साल शुरू हो जाएगा प्रोजेक्ट पर काम</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस साल की दूसरी तिमाही तक ऐपल इसके स्पेसिफिकेशन निर्धारित कर लेगी और तीसरी तिमाही से इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने की उम्मीद है. 2026 के आखिर तक इसका मास प्रोडक्शन शुरू होगा, जिससे संकेत मिलता है कि कंपनी इसे अगले साल के आखिर तक बाजार में उतार सकती है. एक साल बाद कंपनी ने इसका सेकंड-जनरेशन मॉडल लाने का भी फैसला कर लिया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कितनी हो सकती है कीमत?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">लीक के अनुसार, यह ऐपल का सबसे महंगा आईफोन होगा. इसकी कीमत 1.75 लाख रुपये से लेकर 2.25 लाख रुपये के बीच रह सकती है. हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="WhatsApp ग्रुप से गिफ्ट कार्ड लेने का लालच पड़ा भारी, स्कैमर्स ने उड़ा लिए 51 लाख रुपये" href=" target="_self">WhatsApp ग्रुप से गिफ्ट कार्ड लेने का लालच पड़ा भारी, स्कैमर्स ने उड़ा लिए 51 लाख रुपये</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version