YouTube ने सख्त किए नियम, अब ऐसा कंटेट बनाने वाले क्रिएटर्स की खैर नहीं, बैन हो जाएगा अकाउंट

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">ऑनलाइन गैंबलिंग कंटेट बनाने वाले क्रिएटर्स के खिलाफ YouTube सख्ती बरतने जा रही है. कंपनी ने ऐलान कर दिया है कि ऐसे क्रिएटर्स को प्लेटफॉर्म से बैन कर दिया जाएगा, जो अनसर्टिफाईड गैंबलिंग ऐप्स और वेबसाइट को प्रमोट करते हैं. इसके साथ ही कंपनी उन क्रिएटर्स के अकाउंट भी ब्लॉक करेगी, जो अपने कंटेट में गूगल से अनअप्रूव्ड गैंबलिंग सर्विस का लोगो या लिंक दिखाते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कम्युनिटी को बचाने के लिए यह जरूरी कदम- यूट्यूब</strong></p>
<p style="text-align: justify;">यूट्यूब ने कहा कि इस फैसले से केसिनो गेम्स और ऐप्स समेत गैंबलिंग कंटेट बनाने वाले क्रिएटर्स प्रभावित होंगे, लेकिन कम्युनिटी को और खासतौर पर युवा दर्शकों को बचाने के लिए यह जरूरी कदम है. बता दें कि गैंबलिंग साइट और ऐप्स पर दर्शकों को रिडायरेक्टर करना पहले से नियमों का उल्लंघन माना जाता था, लेकिन अब अगर कोई क्रिएटर किसी भी गैंबलिंग साइट या ऐप से गारंटीड रिटर्न मिलने का दावा करेगा तो भी उसका कंटेट प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>19 मार्च से लागू होंगे नए नियम</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इसके साथ ही यूट्यूब उन वीडियो पर एज रेस्ट्रिक्शन लगा देगी, जो किसी ऑनलाइन केसिनो साइट या ऐप्स का प्रमोशन करते हैं. ऐसे वीडियो साइन आउट रहने वाले और 18 साल के कम उम्र के व्यूअर्स को नहीं दिखाए जाएंगे. ये सभी नियम 19 मार्च से लागू हो जाएंगे. बता दें कि ऑनलाइन गैंबलिंग को लेकर गूगल की कड़ी नीति है. भारत में कंपनी ने गैंबलिंग संबंधी विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है और ऑनलाइन केसिनो गेम्स का प्रमोशन भी नहीं करने देती.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>करोड़ों में है ऑनलाइन गैंबलिंग साइट्स का ट्रैफिक</strong></p>
<p style="text-align: justify;">भारत में ऑनलाइन गैंबलिंग साइट्स पर हर महीने बड़ी संख्या में लोग जाते हैं. डिजिटल इंडिया फाउंडेशन की एक रिपोर्ट बताती है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर विज्ञापनों के जरिए चार अवैध गैंबलिंग साइट्स पर तीन महीनों में करीब 4.3 करोड़ विजिट रिकॉर्ड हुई हैं. इसके अलावा डायरेक्ट URL के जरिए भी इन साइट्स पर 100 करोड़ से अधिक विजिट्स रिकॉर्ड हुई हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="सिर्फ 2 रुपये एक्स्ट्रा देकर 18 की जगह 30 दिनों तक पाएं अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा, कमाल का है यह रिचार्ज प्लान" href=" target="_self">सिर्फ 2 रुपये एक्स्ट्रा देकर 18 की जगह 30 दिनों तक पाएं अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा, कमाल का है यह रिचार्ज प्लान</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version