<p style="text-align: justify;">Instagram यूजर्स के लिए एक बड़ी अपडेट है. उनके लिए जल्द ही कम्युनिटी चैट्स फीचर को रोलआउट किया जा सकता है. यह Telegram चैनल की तरह काम करेगा, जहां यूजर्स एक ग्रुप में बातें कर सकते हैं. अभी कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है और इसे अगले कुछ हफ्तों में यूजर्स के लिए लाइव किया जा सकता है. कम्युनिटी चैट्स के एक ग्रुप में 250 यूजर्स शामिल हो सकेंगे. आइए जानते हैं कि इस बारे में और क्या-क्या जानकारी सामने आई है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इंस्टाग्राम भी रखेगी नजर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट्स के अनुसार, कम्युनिटी चैट्स में क्रिएटर्स के पास कन्वर्सेशन को मॉडरेट करने के लिए एडमिन सेलेक्ट करने का ऑप्शन होगा. ये एडमिन नियमों के उल्लंघन करने वाले मैसेज को हटा सकेंगे और इनके पास मेंबर्स को ग्रुप से बाहर करने का भी ऑप्शन होगा. यह भी बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम अपनी गाइडलाइंस के तहत कम्युनिटी चैट्स पर नजर रखेगी. हालांकि, अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले मेंबर्स के खिलाफ क्या एक्शन लिया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्रिएटर के पास मेंबर अप्रूव करने का ऑप्शन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कम्युनिटी चैट्स में क्रिएटर्स के पास ग्रुप को लॉक करने का भी ऑप्शन होगा. ग्रुप लॉक होने के बाद केवल वहीं मेंबर इसमें एड हो पाएंगे, जिन्हें क्रिएटर अप्रूव करेंगे. ब्रॉडकास्ट चैनल की तरह क्रिएटर अपनी कम्युनिटी चैट्स को अपने प्रोफाइल पेज और चैनल पर भी शो कर सकेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ब्रॉडकास्ट चैनल से कैसे अलग होगा कम्युनिटी चैट्स?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अभी इंस्टाग्राम पर कम्युनिटी बेस्ड फीचर के तौर पर ब्रॉडकास्ट चैनल सिस्टम मौजूद है. इसे खासतौर पर क्रिएटर्स और इंफ्लूएंसर्स के लिए लाया गया था. इसमें वो टेक्स्ट, फोटो और वीडियो अपडेट को पोस्ट करते हैं. इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए इसमें पोल और क्वेश्चन अपडेट भी अवेलेबल है. क्रिएटर्स दूसरे क्रिएटर को भी गेस्ट के तौर पर अपने चैनल में इन्वाइट कर सकते हैं. बता दें कि यह फीचर केवल प्रोफेशनल अकाउंट के लिए उपलब्ध है और इसमें मेंबर के पास अपनी पोस्ट शेयर करने का कोई ऑप्शन नहीं है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="क्या आपके पास आया डिलीवरी एड्रेस अपडेट करने का मैसेज? यह है Scammers की नई चाल, सरकार ने किया Alert" href=" target="_self">क्या आपके पास आया डिलीवरी एड्रेस अपडेट करने का मैसेज? यह है Scammers की नई चाल, सरकार ने किया Alert</a></strong></p>
Instagram यूजर्स के लिए बड़ी अपडेट! जल्द आ रहा है Telegram जैसा यह फीचर, होंगे कई फायदे
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles