<p style="text-align: justify;">इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर लाती रहती है. इसी कड़ी में कंपनी ने ‘List’ नामक एक नया फीचर रोलआउट किया है. यह फीचर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में लॉन्च किया गया है. इसमें यूजर अपनी चैट्स को ऑर्गनाइज करने के लिए लिस्ट क्रिएट कर सकेंगे. इसकी मदद से उनके लिए किसी भी चैट को ढूंढना आसान हो जाएगा. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या है फीचर और कैसे करेगा काम?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आजकल WhatsApp पर कॉन्टैक्ट्स की भरमार रहती है. ऐसे में कई बार चैट्स को ढूंढना मुश्किल और समय लेने वाला काम हो जाता है. नया फीचर इससे बचने में मदद करेगा. इसकी मदद से यूजर कैटेगरी के हिसाब से लिस्ट क्रिएट कर सकेंगे. उदाहरण के तौर पर वो अपने ऑफिस के साथियों की एक अलग लिस्ट और फैमिली मेंबर्स की चैट की अलग लिस्ट बना सकेंगे. यूजर के पास लिस्ट को अपनी मर्जी का नाम देने का ऑप्शन होगा. लिस्ट में ग्रुप चैट के साथ-साथ इंडिविजुअल चैट्स को भी ऐड किया जा सकेगा. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कैसे क्रिएट करें लिस्ट?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">WhatsApp यूजर फिल्टर बार के ऊपर दिए + बटन पर टैप कर लिस्ट क्रिएट कर सकेंगे. लिस्ट क्रिएट करने के बाद इन्हें इनबॉक्स के ऊपर दिए "ऑल", "अनरीड" और "ग्रुप" आदि के बराबर में दिए ऑप्शन पर टैप कर एक्सेस किया जा सकेगा. कंपनी ने अमेरिका में इस फीचर को पिछले साल नवंबर में रोल आउट कर दिया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Meta AI को अलग ऐप के तौर पर लॉन्च कर सकती है कंपनी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">हाल ही में ऐसी खबरें आई थी कि मेटा AI को अलग ऐप के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है. अभी इसे वेबसाइट, इंस्टाग्राम और फेसबुक आदि ऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकता है, लेकिन कंपनी का मानना है कि अलग ऐप के जरिए इसे अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सकेगा. इसका सीधा मुकाबला OpenAI के ChatGPT चैटबॉट से होगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Instagram यूजर्स के लिए बड़ी अपडेट! जल्द आ रहा है Telegram जैसा यह फीचर, होंगे कई फायदे" href=" target="_self">Instagram यूजर्स के लिए बड़ी अपडेट! जल्द आ रहा है Telegram जैसा यह फीचर, होंगे कई फायदे</a></strong></p>
WhatsApp ने लॉन्च किया नया फीचर, Chats को ऑर्गेनाइज करने के लिए लाई 'List', ऐसे करें यूज
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles