SBI के नाम पर शेयर हो रहे हैं डीपफेक वीडियो, बैंक ने किया अलर्ट, हो जाएं सावधान

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों और आम लोगों के लिए एक पब्लिक नोटिस जारी किया है. इसमें बताया गया है कि सोशल मीडिया पर बैंक के नाम से कई डीपफेक वीडियो शेयर हो रहे हैं. इसमें बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से किसी निवेश स्कीम के बारे मे बताया जा रहा है. बैंक ने कहा है कि उसके अधिकारी किसी भी ऐसी स्कीम का प्रचार नहीं करते हैं, जिसमें असामान्य रूप से ज्यादा रिटर्न मिलने की बात कही गई हो. बैंक ने लोगों को ऐसे वीडियो से सावधान रहने को कहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बैंक ने कही यह बात</strong></p>
<p style="text-align: justify;">SBI ने इस पब्लिक नोटिस को एक्स पर शेयर किया है. इसमें लिखा गया है कि बैंक अपने ग्राहकों को आम लोगों को सावधान किया जाता है कि बैंक शीर्ष प्रबंधन के डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जा रहे हैं, जो कुछ निवेश योजनाओं को लॉन्च करने या उनका समर्थन करने का दावा करते हैं. ऐसे वीडियो लोगों को ऐसी योजनाओं में निवेश की सलाह देते हैं. बैंक यह साफ करना चाहता है कि एसबीआई और उसके अधिकारी ऐसी किसी निवेश योजना का समर्थन नहीं करते, जो असामान्य हाई रिटर्न की बात करती है. इसलिए लोगों को ऐसे झूठे वीडियो के झांसे में नहीं आना चाहिए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या होते हैं डीपफेक वीडियो?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">डीपफेक वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर बनाए जाते हैं. ये दिखने में एकदम असली जैसे लगते हैं और इनकी पहचान कर पाना काफी मुश्किल होता है. डीपफेक वीडियो में आमतौर पर किसी दूसरे व्यक्ति की तस्वीर, आवाज और वीडियो फुटेज आदि का इस्तेमाल किया जाता है. स्कैमर्स इस टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग लोगों को ठगने के लिए कर रहे हैं. ऐसे वीडियो को पहचानने के लिए पूरी क्लिप को बहुत गौर से देखें और वीडियो में आने वाली आवाज को बोलने वाले व्यक्ति के हावभाव से मिलाने की कोशिश करें. इसके लिए वीडियो की छोटी-छोटी डिटेल्स पर ध्यान देकर भी ऐसे वीडियो का पता लगाया जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="डोनेशन के लिए WhatsApp पर आया लिंक, क्लिक करते ही उड़ गए एक लाख रुपये, Scam से खुद को ऐसे बचाएं" href=" target="_self">डोनेशन के लिए WhatsApp पर आया लिंक, क्लिक करते ही उड़ गए एक लाख रुपये, Scam से खुद को ऐसे बचाएं</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version