अब AI वीडियो बनाना होगा और भी आसान! आ गया गूगल का सबसे एडवांस्ड टूल, जानें कैसे करता है काम

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Veo 3:</strong> गूगल ने अपनी लेटेस्ट जनरेटिव एआई वीडियो तकनीक Veo 3 को अब भारत में भी उपलब्ध करा दिया है. इस अत्याधुनिक टूल को कुछ हफ्ते पहले Google I/O कॉन्फ्रेंस के दौरान पहली बार प्रदर्शित किया गया था. फिलहाल यह फीचर केवल Gemini ‘Pro’ सब्सक्रिप्शन यूज़र्स के लिए ही उपलब्ध है. Veo 3 की मदद से यूज़र अब आठ सेकंड तक के छोटे वीडियो क्लिप्स बना सकते हैं जिनमें न सिर्फ विज़ुअल्स बल्कि आवाज़ और बैकग्राउंड म्यूज़िक भी शामिल किया जा सकता है. इस टूल से न केवल बोलने वाली आवाज़ें सिंथेसाइज़ की जा सकती हैं, बल्कि बैकग्राउंड साउंड इफेक्ट्स के जरिए वीडियो को ज्यादा रियलिस्टिक और सिनेमैटिक बनाया जा सकता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>गूगल ने क्या कहा</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">गूगल की ओर से कहा गया, &ldquo;चाहे आप इतिहास को एक मॉडर्न सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की नजर से फिर से दिखाना चाहें या फिर कल्पना करें कि कांच के सेब को काटने पर कैसी आवाज़ होगी, या बिगफुट जैसे मिथिकल कैरेक्टर को वीडियो में दिखाना चाहें Veo 3 आपके आइडियाज को जीवंत बनाने के लिए है. हमारी टीम इसी जुनून के साथ Veo 3 को और ज्यादा लोगों तक पहुंचा रही है.&rdquo;</p>
<p style="text-align: justify;">20 मई को आयोजित गूगल के एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस में इस मॉडल का औपचारिक ऐलान किया गया था. यह न केवल खूबसूरत और सिनेमाई वीडियो बनाने में सक्षम है, बल्कि यह असली जैसी आवाजें, बातचीत, संगीत और साउंड इफेक्ट्स को भी शामिल करता है, जिससे वीडियो पूरी तरह वास्तविक लगते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">गूगल ने यह भी स्पष्ट किया है कि Veo 3 से बनाए गए सभी वीडियो में एक वॉटरमार्क लगा होगा एक जो दिखता है और दूसरा SynthID नाम का अदृश्य डिजिटल वॉटरमार्क जिससे पता चले कि वीडियो एआई से बनाया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;">कंपनी ने यह भी दोहराया है कि वह एआई का सुरक्षित और जिम्मेदाराना उपयोग सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके तहत Veo 3 पर लगातार रेड टीमिंग और विभिन्न स्तरों पर परीक्षण किए जा रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचा जा सके.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>बेहतरीन होगा AI वीडियो बनाना</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Google I/O के बाद कई यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर Veo 3 से बनाए गए अपने क्रिएशन शेयर किए जिनमें इसका उच्च स्तर का लिप-सिंकिंग, टेक्स्ट व इमेज प्रॉम्प्टिंग, और असल दुनिया की फिजिक्स को दर्शाने की क्षमता साफ दिखाई दी. इसे OpenAI के Sora टूल का सबसे मजबूत प्रतिस्पर्धी माना जा रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" मोनेटाइज होता है Facebook? क्या 1000 फॉलोवर्स पर मिलने लगते हैं पैसे, जानें डिटेल्स</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version