कौन हैं खुशी मुखर्जी? जानें सोशल मीडिया से हर महीने कितना पैसा कमाती हैं

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Khushi Mukherjee:</strong> खुशी मुखर्जी कोलकाता की रहने वाली हैं जो आज कल अपने बोल्ड अंदाज के चलते सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं. बता दें कि इन्होंने 2013 में तमिल फ़िल्म &ldquo;Anjal Thurai&rdquo; से अभिनय क्षेत्र में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्मों में भी काम किया तथा हिंदी फिल्म &ldquo;Shringaar&rdquo; में दिखाई दीं. इसके अतिरिक्त, उन्हें 2017 में MTV के रियलिटी शो &ldquo;Splitsvilla 10&rdquo; में देखा गया, जिसने उन्हें राष्ट्रीय पहचान दिलाई. इसके आगे खुशी ने बाल्टीवीर रिटर्न्स जैसे फैमिली शो में &lsquo;ज्वाला परी&rsquo; का किरदार निभाया और कई बोल्ड वेब सीरीज़ में भी काम किया जिससे उनकी चर्चा बढ़ी.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>सोशल मीडिया पर सक्रियता और फॉलोअर्स</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर उनकी फॉलोविंग 12&ndash;14 लाख तक पहुंच चुकी है. हालांकि आंकड़े अलग-अलग स्रोतों में अंतर रख सकते हैं लेकिन यह स्पष्ट है कि उनके पास विशाल और जुड़ा हुआ दर्शक वर्ग है. उनकी पोस्ट पर औसतन 6&ndash;11 हज़ार लाइक्स और कुछ सौ कमेंट्स आते हैं जो सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता और प्रभाव का परिचायक है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>सोशल मीडिया से कमाई</strong></h2>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन मॉडल</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">खुशी ने अपने इंस्टाग्राम चैनल पर एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए सदस्यता शुल्क ₹390 प्रति माह रखा है. वर्तमान में लगभग 17,100 से अधिक लोग उनके सब्सक्राइब्ड मेंबर हैं. इस मॉडल से उनका अनुमानित मासिक आय 6 लाख रुपये होती है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>फ़ोटो&ndash;वीडियो सेल</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">2022 में अपनी व्यक्तिगत ऐप और वेबसाइट &uuml;zerinden बिक्री द्वारा, उन्होंने यह दावा किया कि केवल अपनी तस्वीरों और वीडियो से उन्होंने लगभग 10 करोड़ रुपये कमाए थे. इसमें ऐसी विशेष सामग्री थी जिसे केवल सदस्य ही देख पाते थे. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक विदेशी फैन ने अकेले 1.13 करोड़ रुपये खर्च किए.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>एक्सक्लूसिव &ldquo;सेल&rdquo; इवेंट्स</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने ऐप पर आयोजित एक 24 घंटे के सेल इवेंट के दौरान 8.34 लाख रुपये कमाए.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>ब्रांड प्रमोशन और सहयोग</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">खुशी की इंस्टा पोस्ट की अनुमानित कीमत प्रति स्पॉन्सर्ड पोस्ट US$60&ndash;200 (लगभग ₹5,000&ndash;₹17,000) है. हालांकि बड़े ब्रांड डील्स उनकी आय को और बढ़ा सकते हैं ऐसे डील्स लाखों तक जा सकते हैं, जैसे अन्य भारतीय प्रभावशाली व्यक्तियों के लिए बताया गया.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कुल मिलाकर मासिक अनुमान</strong></h2>
<ul style="text-align: justify;">
<li>इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन से 66 लाख रुपये</li>
<li>सेल इवेंट्स से 8&ndash;10 लाख रुपये (औसतन)</li>
<li>ब्रांड डील्स से 1&ndash;5 लाख रुपये (अनुमानित)</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;">इस प्रकार, सिर्फ सोशल मीडिया गतिविधियों से उनकी कुल मासिक आमदनी 75&ndash;80 लाख रुपयेतक पहुंच सकती है जो उन्हें इंडस्ट्री के टॉप इंटरनेट सेलिब्रिटी में शुमार करती है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>खुशी मुखर्जी का दृष्टिकोण और आने वाले योजनाएं</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">खुशी ने अपने बोल्ड कंटेंट को लेकर कई बार ट्रोलिंग का सामना किया लेकिन उन्होंने उसकी आलोचना को आत्मविश्वास और आत्म-स्वीकृति के साथ झेलते हुए कहा, &ldquo;लोग सोचते हैं कि मैं सिर्फ दिखावा कर रही हूँ, लेकिन ‘मगज़’, ‘ब्रेन’ भी है behind the bikini&rdquo;. उन्होंने 2020 में अपनी प्रोडक्शन कंपनी KM Films की स्थापना की और उसी वर्ष डिजिटल मैगज़ीन &ldquo;Bold is Bae&rdquo; शुरू की जो महिलाओं के बोल्ड होने की स्वतंत्रता को बढ़ावा देती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" का बंकर उड़ा देगी भारत की ये नई मिसाइल! ले जाएगी सबसे भारी वारहेड, जानें कितनी खतरनाक</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version