12GB RAM और 7000mAh की बैटरी के साथ आ गया नया स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>OPPO K13 Turbo:</strong> Oppo ने अपनी K सीरीज़ में दो नए स्मार्टफोन Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro पेश किए हैं. ये मॉडल पहले से मौजूद K13 और K13x से काफी ज्यादा प्रीमियम हैं चाहे वह कीमत हो या फीचर्स. Oppo K13 Turbo की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये रखी गई है जबकि K13 Turbo Pro 37,999 रुपये से शुरू होता है. बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग, हाई-रिफ्रेश रेट AMOLED डिस्प्ले के साथ इनका सबसे अनोखा फीचर है इन-बिल्ट एक्टिव कूलिंग फैन, जो स्मार्टफोन में आमतौर पर नहीं मिलता. कंपनी का दावा है कि यह डिजाइन लंबे गेमिंग सेशंस और हाई-रिजॉल्यूशन वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान भी परफॉर्मेंस को स्थिर रखता है वह भी बिना फोन को भारी बनाए या इसकी वॉटरप्रूफिंग पर असर डाले.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>स्पेसिफिकेशन्स&nbsp;</strong></h2>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">The wait is over.<br />India&rsquo;s only smartphone with a cooling fan is finally here!<a href=" starts at ₹ 24,999 in the Now or Never Offer from 11 to 18th August.<br />Miss it now, regret it later.<a href=" <a href=" <a href=" <a href="
&mdash; OPPO India (@OPPOIndia) <a href=" 11, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;">दोनों स्मार्टफोन में 6.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जो 1.5K रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. Oppo K13 Turbo: MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट, 8GB RAM और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Oppo K13 Turbo Pro:</strong> Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट, 12GB तक RAM और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज.</p>
<p style="text-align: justify;">कैमरे की बात करें तो दोनों में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है. फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा मौजूद है. ये दोनों फोन Android 15 आधारित ColorOS 15 पर चलते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">इस सीरीज़ की सबसे बड़ी खासियत है बैक में लगा इन-बिल्ट कूलिंग फैन, जिसकी ब्लेड मोटाई सिर्फ 0.1mm है और यह 18,000 RPM तक घूम सकता है. L-शेप्ड डक्ट और कूलिंग फिन्स के साथ यह बेहतर एयरफ्लो और हीट डिसिपेशन देता है. खास बात यह है कि इसकी वॉटरप्रूफिंग पर कोई असर नहीं पड़ता. Oppo K13 Turbo सीरीज़ को IPX6, IPX8 और IPX9 रेटिंग मिली है जो इसे एक्टिव कूलिंग के साथ पहला वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन बनाती है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>बैटरी और अन्य फीचर्स</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">दोनों मॉडलों में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसके अलावा, स्टेरियो स्पीकर्स, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, USB-C ऑडियो और 5G कनेक्टिविटी भी मिलती है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कितनी है कीमत</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Oppo K13 Turbo तीन कलर ऑप्शन White Knight, Midnight Maverick और Purple Phantom में आता है. इसका 128GB स्टोरेज वेरिएंट 27,999 रुपये और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 29,999 रुपये में उपलब्ध है. दोनों में 8GB RAM दी गई है.</p>
<p style="text-align: justify;">Oppo K13 Turbo Pro के कलर ऑप्शन हैं Silver Knight, Midnight Maverick और Purple Phantom. इसके 8GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है जबकि 12GB RAM + 256GB मॉडल 39,999 रुपये में मिलेगा.</p>
<p style="text-align: justify;">दोनों मॉडल Flipkart, Oppo की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स से खरीदे जा सकेंगे. Oppo K13 Turbo की बिक्री 18 अगस्त से और K13 Turbo Pro की 15 अगस्त से शुरू होगी. प्री-ऑर्डर पहले से खुले हैं. खरीदार चुनिंदा बैंकों पर 3,000 रुपये की छूट और 9 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI ऑफर पा सकते हैं. इसके अलावा, कंपनी 3,999 रुपये में एक Turbo Cooling Back Clip भी बेच रही है जो फोन का तापमान 13&deg;C तक कम करने का दावा करता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Vivo V50 को मिलेगी जबरदस्त टक्कर</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">ओप्पो का ये फोन Vivo V50 को कड़ी टक्कर देने में सक्षम है. बता दें कि Vivo V50 में कंपनी ने 8+128GB का बेस वेरिएंट दिया हुआ है. इसके अलावा इस फोन में 6000mAh की बैटरी भी मिल जाती है जो पूरे दिन जबरदस्त बैकअप प्रदान करता है. कैमरा की बात करें तो वीवो के फोन में आपको 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी मिलता है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया हुआ है. इस फोन की कीमत ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर अभी 32,999 रुपये लिस्टेड है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" Galaxy Z Fold 7 Vs Vivo X Fold 5: फोल्डेबल फोन में कौन है सबसे तगड़ा, कंपैरिजन से समझें किसे खरीदना होगा बेस्ट</a></strong></p>

FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
- Advertisement -
FacebookTwitterEmailLinkedInPinterestWhatsAppTumblrCopy LinkTelegramRedditMessageShare
error: Content is protected !!
Exit mobile version