<p style="text-align: justify;"><strong>Samsung Galaxy Z Fold 7 Vs Vivo X Fold 5:</strong> Vivo X Fold 5 का मोटाई प्रोफाइल फोल्ड होने पर 9.2mm और खुलने पर 4.3mm है जिसका वजन 217 ग्राम है. इसके कवर स्क्रीन पर सेकेंड-जेनरेशन आर्मर ग्लास है और यह IPX8, IPX9, और IPX9+ वॉटर रेसिस्टेंस के साथ आता है जो इंडस्ट्री में पहली बार है. वहीं, Samsung Galaxy Z Fold 7 का वजन थोड़ा कम 215 ग्राम है और इसमें सैमसंग की पहचान वाली फोल्डेबल डिजाइन है लेकिन इसमें Vivo जैसी एडवांस वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग नहीं दी गई है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>डिस्प्ले क्वालिटी</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Vivo X Fold 5 में 8.03-इंच AMOLED फोल्डेबल इनर डिस्प्ले (2480 x 2200 पिक्सल) और 6.53-इंच कवर डिस्प्ले (2748 x 1172 पिक्सल) दी गई है. दोनों स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,500 निट्स ब्राइटनेस, TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन और Zeiss Master Colour कैलिब्रेशन के साथ आती हैं. Samsung Galaxy Z Fold 7 में 8-इंच फोल्डेबल इनर डिस्प्ले और 6.5-इंच Dynamic AMOLED 2X कवर स्क्रीन (2520 x 1080 पिक्सल) दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कैमरा सेटअप</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Vivo X Fold 5 में ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप है—मुख्य सेंसर, अल्ट्रावाइड लेंस और ZEISS टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल और 100x डिजिटल जूम). इसमें इनर और कवर स्क्रीन दोनों पर 20MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. Samsung Galaxy Z Fold 7 में 200MP मुख्य सेंसर, 12MP अल्ट्रावाइड और 10MP टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल जूम) है, साथ ही दो 10MP फ्रंट कैमरे हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>बैटरी और चार्जिंग</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Vivo X Fold 5 में 6,000mAh की बैटरी है, जो फोल्डेबल फोन्स में सबसे बड़ी है. यह 80W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है. Samsung Galaxy Z Fold 7 में 4,400mAh की बैटरी है जो 25W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है. बैटरी क्षमता और चार्जिंग स्पीड के मामले में Vivo आगे है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>AI फीचर्स और कनेक्टिविटी</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Vivo में Google Gemini Assistant और AI इमेजिंग टूल्स जैसे AI Image Expander, AI Magic Move, AI Erase, AI Reflection Erase शामिल हैं. Samsung One UI 8 (Android 16) पर चलता है और कई स्मार्ट फीचर्स देता है लेकिन Vivo जैसी डेडिकेटेड AI इमेजिंग क्षमताएं नहीं हैं. दोनों फोन में 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth, डुअल सिम जैसी आधुनिक कनेक्टिविटी है जबकि Samsung में Bluetooth 5.4 है जो तेज़ डेटा ट्रांसफर और कम लेटेंसी देता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कीमत में अंतर</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">Vivo X Fold 5 (16GB + 512GB) की कीमत 1,49,999 रुपये है. वहीं, दूसरी ओर Samsung Galaxy Z Fold 7 के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 1,74,999 रुपये है. इसके अलावा इस फोन के 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 1,86,999 रुपये है. हालांकि डिस्काउंट के बाद आप इसे कम कीमत में भी खरीद सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" आवाज से चलेगा लैपटॉप, कीबोर्ड-माउस का झंझट खत्म, हैरान कर देगा यह तकनीक</a></strong></p>
Samsung Galaxy Z Fold 7 Vs Vivo X Fold 5: फोल्डेबल फोन में कौन है सबसे तगड़ा, कंपैरिजन से समझें किसे खरीदना होगा बेस्ट
Related articles